वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई, कफ परेड
जब 1970 में इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ तो यह उस समय दक्षिणी एशिया की सबसे ऊँची इमारत थी. यह वित्तीय कामों के लिहाज़ से देश का मुख्य केंद्र है और यहाँ पर कई ज़रूरी दफ्तर भी स्थित है. शहर के कफ परेड क्षेत्र में, यह बिल्डिंग 153 मीटर लम्बी है.
ऊँची इमारतों का निर्माण इसी के साथ यहाँ थमता नहीं है. फिलहाल शहर में दो और गगनचुम्बी इमारतों का निर्माण जोरों पर है और इनके नाम हैं वर्ल्ड वन और पैलैस रोयाले. जहाँ ख़बरों के अनुसार वर्ल्ड वन दुनिया की सबसे रिहायशी ऊँची इमारत होगी जो कि 442 मीटर ऊँची है. साथ ही पैलैस रोयाले जिसका निर्माण लोअर परेल में हो रहा है वह करीब 320 मीटर ऊँची बताई जा रही है.
तो यह है शहर की कुछ मशहूर गगनचुम्बी इमारतें जो भारत में ही नहीं दुनिया में भी बहुत से नए रिकॉर्ड कायम कर रही हैं.