एयर इंडिया बिल्डिंग, नरीमन पॉइंट
शहर की प्रतिष्ठित एयर इंडिया बिल्डिंग, नरीमन पॉइंट पर, अरब सागर की तरफ बनी है मानो गहरे नीले समंदर को एक टक निहार रही हो. सन 1974 में बनी यह बिल्डिंग, 105 मीटर लम्बी है और इसके साथ ही मरीन ड्राइव पर यह बड़े ही प्रमुख जगह पर स्थित है. देश में पहली बार एस्कलेटर का इस्तेमाल इसी बिल्डिंग में हुआ था.