ENG | HINDI

मुंबई नगरिया की कुछ गगनचुम्बी इमारतें

Mumbai skyline India

मुंबई शहर को देश की वित्तीय राजधानी का दर्जा प्राप्त है.

कभी न थमने वाला यह शहर, मायानगरी से लेकर आर्थिक जगत (स्टॉक मार्केट) का भी एक मुख्य केंद्र है. इसी के साथ यहाँ कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जो इस शहर की शोभा बढा रही हैं. जिनमें से एक है छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साईट का भी दर्जा प्राप्त है.

यही वजह है कि कई लोग मुंबई को भारत का न्यूयॉर्क भी कहतें हैं.

अगर आप इस शहर को अपने क़दमों से नापने निकलेंगें तो यहाँ की कई ऐसी जगह जैसे गेटवे ऑफ इंडिया, फ्लोरा फाउंटेन, मुंबई हाईकोर्ट आदि हैं जिससे आप मुतास्सिर हो उठेंगें.

तो आइये आज हम जानते हैं कुछ ऐसी ही मुंबई शहर की गगनचुम्बी इमारतों के बारे में जो धीरे-धीरे इस शहर की पहचान बनती जा रही है.

इम्पीरियल टावर्स, तारदेव

मुंबई के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित एक जैसी दो इमारतें दूर से भी देखते ही बनती हैं. यह बिल्डिंग पूरी तरह से रिहायशी है और इसके दो टावर हैं और दोनों की ही ऊचाई 254 मीटर है. यह शहर की उन चुनिन्दा नयी बिल्डिंगों में से एक है जिन्होंने एक अलग ही छाप छोड़ी है. इसे भारत की सबसे ऊँची इमारत का भी दर्जा हासिल है.

Imperial Towers Mumbai

Imperial Towers Mumbai

1 2 3 4