जीवन शैली

इन दस चीजों के छिलके कभी नहीं फेंके – ये बड़े काम के होते है !

हम अपने दिनभर के खाने पीने में ऐसी कई फल, सब्जियों, ड्राई नट्स का उपयोग करते है, जिनसे छिलके निकलते है।

अक्सर हम उन चीजों के छिलके कचरे के डिब्बे में डाल देते है। लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे खाने की चीजों के छिलके बड़े काम के होते है। जी हाँ इन छिलको के कई घरेलू उपयोग है, जिनको जानकर आप छिलके फेंकने की गलती कभी नही करेंगे।

तो आज हम आपको इन्ही छिलकों के बारे में कुछ जरुरी बाते बताने जा रहे है, जिनको जानकर आप इन चीजों के छिलके फेंकने की गलती दोबारा नहीं करेंगे।

1. खीरे के छिलके-
खीरा जितना हेल्थ के लिए फायदेमंद है उतने ही उसके छिलके भी हमारे लिए फायदेमंद है। खीरे के छिलके में खूबसूरती के खजाने छिपे है, खीरे के छिलके चेहरे पर लगाने से चमक बड़ती है, साथ ही डार्क सर्कल मिटाने के लिए आँखों के नीचे काले घेरे पर इन छिलकों को पेस्ट बनाकर लगाने से फायदा होता है।

2. अंडे के छिलके-
अंडे के छिलकों के बारे में हमारी सोच होती है कि ये किसी काम के नहीं है, और हम इनको फेंक देते है। लेकिन हम आपको बता दें कि अंडे के छिलकों को फलों और सब्जियों के पास रखने से वो लम्बे समय तक फ्रेश रहते है।

3. लहसून के छिलके-
इसको पढ़ने के बाद आप लहसून के छिलकों को फेकेंगे नहीं, दरअसल लहसून के छिलके बड़े काम के होते है। इन छिलकों को पानी में उबाले अब इस गुनगुने पानी से सर के बाल धोले, इससे बालों की ग्रौथ बड़ती है।

4. अखरोट-
अखरोट के छिलके बड़े काम के होते है, एक तो इनका इस्तेमाल हम स्क्रबर बनाने में कर सकते है जिससे हमारी स्किन को हेल्दी और खबसूरत बनाया जा सकता है। दूसरी अखरोट के इन कड़क छिलकों को पानी में आधे घंटे तक उबाल कर इसका पेस्ट बना ले, अब इस पेस्ट से को बालों में लगाये इससे बालों का रंग काला होने के साथ ही चमकदार हो जायेगा।

5. अनार के छिलके-
अनार के छिलके बड़े काम के होते है, जी हाँ इन छलको से कई सारे काम हो सकते है जैसे छिलकों को सुखाकर उनको पीस ले अब इस पाउडर का इस्तेमाल सर में लगाने वाली मेहंदी के साथ करे इससे बालों का कलर और चमक दोनों ही बढ़ जाएगी। इस पाउडर से गरम पानी के गरारे करने से गले के दर्द में तुरंत आराम मिलता है।

6. केले के छिलके-
केले के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बना ले अब इस पाउडर को शहद के साथ खाए इससे साँस की बीमारियों में फायदा मिलता है। इसके अलावा केले के छिल्को से जूतों को साफ करने से जुते चमकने लगते है।

7. नींबू के छिलके-
नींबू के छिलके कभी नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि ये छिलके ना सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाते है, बल्कि इन छिल्को से स्क्रबर बनाकर बेकिंग सोडा के साथ सांवली त्वचा पर इस्तेमाल करे इससे चेहरे की रंगत बढ़ती है।

8. प्याज के छिलके-
प्याज का इस्तेमाल सभी घरो में होता है और इनके छिलकों को हम कचरा समझकर फेंक देते है। लेकिन ये छिलके बड़े काम के है इससे कपडे ड्राई क्लीन करके उनकी चमक बड़ा सकते है, बस करना ये है की इन छिलकों को पानी में उबाल ले अब इस पानी में कपड़े को डुबो दे कपड़े की रंगत निखर जाएगी।

9. संतरे के छिलके-
संतरे के छिलके आपकी सुन्दरता बढ़ाने में काफी मदद कर सकते है, बस आपको इन छिलकों को सुखाकर पीस लेना है। अब इन सूखे हुए छीलकों को पाउडर बनाकर दही के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाये, सूखने के बाद धो ले इससे चेहरे की चमकने लगता है।

10. आलू के छिलके-
आलू के छिलके फेंकने की गलती कभी ना करे, आलू के छिलकों में ब्लीचिंग करने के सारे गुण मौजूद होते है। बस आपको इन छिलकों को चेहरे पर रगड़ना है, या फिर आप इन छिलकों को पीसकर चेहरे पर लगाये और सूखने के बाद आप खुद बदलाव महसूस करेंगे।

ये है वो चीजों के छिलके जो आपके काम में आ सकते है – खाने-पीने की इन चीज़ो के छिलके कितने काम के होते है ये आप जान ही गये होंगे, अब आप इन चीजों के छिलके फेंकने की गलती दोबारा नही करेंगे।

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago