Categories: विशेष

सिंगर का सेनेटरी पैड गिरा लाइव परफॉरमेंस के दौरान

पेट्रीशिया नाविदाद, जो की एक मैक्सिकन सिंगर हैं, के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.

इस हादसे के बाद भी जिस तरीके से पेट्रीशिया ने खुद को सयंमित रखते हुए अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया हैं वो वाकई में काबिले-ए-तारीफ़ हैं.

इस घटना के बाद इस सिंगर के जज़्बे की चर्चा हर जगह हो रही हैं.

दरअसल मैक्सिको की रहने वाली सिंगर पेट्रीशिया नाविदाद स्टेज में सिंगिंग का एक लाइव परफॉरमेंस दे रही थी. सिंगर का सेनेटरी पैड गिरा लाइव परफॉरमेंस के दौरान लेकिन इस घटना के बाद भी पेट्रीशिया ज़रा भी विचलित नहीं हुई और इस मैक्सिकन सिंगर ने अपना परफॉरमेंस देना जारी रखा. पेट्रीशिया इस घटना के बाद भी बिना किसी घबराहट के पुरे विश्वास के साथ अपना गाना गाती रही और परफॉरमेंस को पूरा किया.

लाइव शो के दौरान हुए ही हादसे का विडियो जब पूरी जगह वायरल हो गया तो इसे देखने वाले अधिकतर लोग ने  मैक्सिको की इस सिंगर पेट्रीशिया के कॉन्फिडेंस की खूब सराहना की. वही ट्विटर पर पुरुषवादी मानसिकता वाले कुछ लोगों ने इस पुरे घटना को नकारात्मक नज़र से देखते हुए मैसिकन सिंगर द्वारा की गयी इस हरक़त की जम कर  आलोचना की.

खास कर कई पुरषों ने इस घटना को लेकर ने आलोचनात्मक ट्वीट भी किये.

उन पुरषों द्वारा किये गए ट्वीट के जवाब में इस मैसिकन सिंगर पेट्रीशिया ने भी ट्वीटर पर अपनी बात कहीं- “कहते हैं कि जिन मर्दों को एक रानी (उनकी माँ) से सिख मिलती हैं, वो मर्द दूसरी औरतों को एक प्रिंसेस की तरह इजज्ज़त देते हैं, लेकिन जो मर्द औरतों का शोषण करते हैं, उनका अपमान करते हैं उन्हें कौन सिख देता हैं ”

पेट्रीशिया के इस जवाब के बाद उनके कई आलोचकों की बोलती ही बंद हो गयी और उनके सपोर्ट में कई और लोग भी इस चर्चा में शामिल हो गए और खुल कर पेट्रीशिया का समर्थन किया.

इस घटना के बाद पुरषों द्वारा की गयी आलोचना फिर से एक बार पुरषों की पुरुषवादी मानसिकता को दर्शाती हैं और सोचने पर मजबूर करती हैं कि इतने आधुनिक समय में आकर भी हम कितनी पुरानी सोच को पकड़ कर जी रहे हैं, वो  सोच जो पूरी तरह सड़ चुकी हैं. हम मटेरियलस्टिक तौर पर तो मार्डेन हो रहे हैं पर सोच के तौर पर उतने ही पुराने और जंग लगे हुए है जिसे सचमुच हमें बदलने की ज़रूरत हैं.

विडियो लिंक :

https://www.youtube.com/watch?v=q3FftHDSqx4

 

Sagar Shri Gupta

Share
Published by
Sagar Shri Gupta

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago