क्या बाइबिल की कहानी और मनु की कहानी एक ही है ?
कहीं ऐसा तो नहीं किरदार एक ही था दोनों ही कहानियों में और देश और संस्कृति के अनुसार उसके नाम बदल दिए गए.
या फिर ये तो नहीं हमारे प्राचीन इतिहास को ही ईसाई धर्म ने अपना लिया और कहानी लिख दी.
आपको लग रहा होगा की ये कैसी पहेलियाँ बुझाई जा रही है. ये पहेली नहीं यहाँ बात हो रही है सदियों पहले आई प्रलय और उस प्रलय के बाद धरती पर जीवन की शुरुआत की.
ये दोनों कहानी पढ़कर आपको भी लगेगा कि कहीं ना कहीं ये दोनों कहानिया एक दुसरे से जुड़ी है.