विज्ञान और टेक्नोलॉजी

सितारों के टकराने से ब्रह्मांड में बिखरता है सोना चांदी

ब्रह्मांड में छुपे रहस्यों को खोजने के लिए वैज्ञानिक हर दिन नई नई खोज करते है और इस खोज में हरपल उनके सामने एक नई जानकारी, एक नया रहस्य खुलकर सामने आता है।

कई बार तो ये रहस्य लोगों के साथ-साथ वैज्ञनिकों को भी चौका देते हैं। ब्रह्मांड में सितारों के टकराने को लेकर बीते साल वैज्ञनिकों ने एक बड़ा खुलासा किया, जिसके मुताबिक जब भी सितारें आपस में टकराते हैं, तब उनमें से कई प्रकार की धातुओं बाहर निकालती है।

बीते कई सालों की लंबी रिसर्च के बाद देश के बड़े वैज्ञानिकों ने इस बात का खुलासा किया कि ब्राह्मांड में सितारों के आपस में टकराने से काफी बड़े स्तर पर धमाके होते हैं, जिनमें सोना, प्लैटिनम जैसी कीमती धातुएं पूरे ब्रह्मांड में बिखर जाती है।

अपने इस खुलासे को लेकर वैज्ञानिकों क कहना है कि ऐसे धमाकों को ही किलोनोवा कहा जाता है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी रिसर्च पर खुलासा करते हुए बताया है कि ब्रह्मांड में सितारों के बीच होने वाले ये धमाके बेहद चमकदार होते हैं और ये रेडियो ऐक्टिव लाइट के साथ होते हैं। सितारों के बीच के इन धमाकों की वजह से ही ब्रह्मांड में सोना, चांदी, प्लैटिनम और यूरेनियम जैसी कीमती धातुएं बिखरती है।

ब्राह्मांड में इन सितारों के चकराने का क्या कारण है

ब्राह्मांड के बीच होने वाले टकारावों को लेकर हुआ यह खुलासा नासा के वैज्ञनिकों ने किया है। नासा के वैज्ञनिकों के मुताबिक सितारों के बीच होने वाले यह सब धमाके ब्रह्मांड में होते है और इनके टकराव से जो भी धातुएं (सोना, चांदी, प्लैटेनियम, यूरेनियम) निकलती है, वह सब धरती से बेहद दूर है।

नासा के वैज्ञनिकों ने अपनी इस खोज में यह खुलासा किया है कि अपनी इस खोज को लेकर उन्होंने एक ऑबेजेक्ट GRB150101B की खोज की है, जोकि इस बात की पुष्टि करता है कि ब्रह्मांण में सितारों का आपस में टकराव बेहद सामान्य बात है। बता दें कि इस से पहले भी नासा वैज्ञनिकों ने GW170817 नाम के एक ऑबजेक्ट की खोज साल 2017 में की थी। जिसमें न्यूटॉर्न स्टार मर्जर हुआ था।

गौरतलब है कि इस खोज को खगोल भौतिक विज्ञान की नई खोज और एक नया अध्याय माना जा रहा है। तो वहीं इस अध्याय को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि सितारों के बीच टकराव और उनसे धातुओं का विसरण यह अविष्कार जितना समान्य लग रहा है, यह असल मायनों में भी उतना ही सामान्य है और इस बात की पुष्टि  GRB150101B ऑबजेक्ट की खोज के बाद साफ हो गई है।

रिसर्च के दौरान ढ़ंढे गए दोनों ऑब्जेक्ट पर नासा वैज्ञानिकों का कहना है कि GRB150101B की तुलना में GW170817 पृथ्वी के ज्यादा निकट है और यह दोनों ही ऑब्जेक्ट एक दूसरे से जुड़े हुए है। धमाके के समय दोनों से ही गामा विस्फोट होता है और दोनों से ही नीले रंग की चमकदार रोशनी निकलती है। इतना ही इन दोनों ऑब्जेक्टों को लेकर वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि दोनों एक ही गैलक्सी के भी हो सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा दोनों के बीच कई तरह की अन्य असमानताएं भी पाई गई है। फिलहाल वैज्ञानिक अभी इन दोनों ऑब्जेक्टों को लेकर लगातार रिसर्च कर रहे हैं।

Kavita Tiwari

Share
Published by
Kavita Tiwari

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago