संबंध

इन अजीबोगरीब कारणों से भी ब्रेकअप होता है !

किसी भी प्यार भरे रिश्ते को जोड़ना काफी मुश्किल होता है लेकिन कई बार इन रिश्तों में बिना किसी वजह के दरार आ जाती है, और छोटी-छोटी फिजूल की बातें भी रिश्ते में कड़वाहट पैदा कर देती हैं और ब्रेकअप की वजहें बन जाती है.

अक्सर वो लोग ब्रेकअप की वजहें तलाशते हैं, जो अपने पार्टनर से बोर हो गए हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं. यहां तक की बेकार की वजहों को ब्रेकअप की वजहें बना कर अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लेते हैं.

चलिए देखते है ब्रेकअप की वजहें

1 – पब्लिक प्लेस पर हाथ न थामना

पब्लिक प्लेस पर अगर आपने अपने पार्टनर का हाथ नही पकड़ा, तो हो सकता है वो इससे नाराज़ हो जाए और इस बेवजह की बात को आपसे अलग होने का हथियार बना ले.

2 – बुलाने पर भी न मिलना

अगर आपका पार्टनर आपसे मिलना चाहता है और आप किसी वजह से उससे नहीं मिल पाते है, तो हो सकता है कि वो इस बात से नाराज़ होकर आपसे दूरी बना ले.

3 – सोशल साइट्स पर स्टेटस बदलना

अक्सर देखा जाता है कि कपल्स जब एक दूसरे से प्यार करते हैं तब सोशल साइट्स पर उनका स्टेटस कमिटेड या फिर इन ए रिलेशनशिप होता है. लेकिन अगर दोनों में से किसी एक ने भी अपना स्टेटस अपडेट करके सिंगल कर लिया तो फिर दूसरे की नाराज़गी तय है.

4 – पहले की तरह अहमियत न देना

शुरूआती रिलेशनशिप में कपल्स एक-दूसरे पर काफी फोकस करते हैं और एक-दूसरे को अहमियत देते हैं. लेकिन गुज़रते वक्त के साथ, किसी एक को दूसरे से अहमियत न मिले तो रिश्ते के प्रति निराशा बढ़ने लगती है, जो ब्रेकअप करने की बेवजह वजह बन जाती है.

5 – फोन का जवाब न देना

कई बार कपल्स नाराज़ होकर एक-दूसरे के फोन का जवाब नहीं देते. या फिर अपने साथी को सताने के लिए उसका नंबर रिजेक्ट लिस्ट में डाल देते हैं तो दोनों का यह रवैया भी ब्रेकअप का कारण बन सकता है.

6 – अपने सोशल एकाउंट से ब्लॉक कर देना

कई बार आप अपने सोशल मीडिया के मैसेजेस को सीक्रेट रखने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपकी एक्टीविटीज़ देखने की कोशिश करता है और आप उसे ब्लॉक कर देते हैं तो यह बात ब्रेकअप तक जा सकती है.

7 – किसी और से बात करने पर नाराज़गी

कई कपल्स अपने पार्टनर को लेकर ज्यादा ही पॉजेसिव होते हैं और वो नहीं चाहते कि उनका पार्टनर उनके सिवा किसी और से बात करे. लेकिन उनके मना करने पर भी अगर उनका पार्टनर किसी और से बात करता है तो ये उन्हें अच्छा नहीं लगता और वो इसको ब्रेकअप करने का आधार बना लेते हैं.

8 – पहनावे को लेकर तकरार

कई बार कपल्स एक-दूसरे के पहनावे को लेकर बहस करते हैं जैसे ‘तुम ये मत पहनों, तुम वो मत पहनों’. बार-बार पहनावे को लेकर दोनों में तकरार हो जाती है जो ब्रेकअप करने की वजह बन जाती है.

9 – लोगों से अपना अफेयर छुपाना

कई ऐसे कपल्स भी होते हैं जो दुनिया के सामने अपनी मोहब्बत का इज़हार करने से डरते हैं. दोनों कपल्स में से अगर एक अपने अफेयर को ज़माने के सामने ज़ाहिर करता है और दूसरा छुपाता है तो यह दोनों के प्यार में कड़वाहट की वजह बन सकता है.

10 – आपसी सहमति से ब्रेक अप

लंबे समय तक साथ रहने के बाद अगर कपल्स एक-दूसरे से बोर हो जाते हैं तो वो आपस में बात करके अपनी राहें अलग कर लेते हैं. यानि दोनों आपसी सहमति से भी बिना वजह ब्रेकअप कर लेते हैं.

ये थी ब्रेकअप की वजहें – बहरहाल ये सब तो कहने की बाते हैं लेकिन जिन्हें अपने पार्टनर से छुटकारा पाना होता है वो इसके रास्ते तलाश ही लेते हैं और कई बार बेवजह की बातें ब्रेकअप की वजहें बन जाती हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago