5. आपके अतीत के दुख बांटना और बेहतर फ्यूचर के लिए सोचना-
गर आपने अतीत में कोई परेशानी झेली हो तो वो आपकी बात ध्यान से सुनेंगे और आपके बेहतर भविष्य के लिए भी सुझाव देंगे.वो आपसे सिर्फ ये उम्मीद नहीं करेंगे कि आप दिन भर खुश रहने का नाटक करें और अपना दुख उनसे छिपाएं.