Categories: प्रेम

वो 10 निशानियां जो बताती हैं कि किसको हुआ है आपसे इश्क वाला लव

बताना भी नहीं आसां छिपाना भी कठिन है
खुदाया किस कदर मुश्किल मुहब्बत का सफर है

जगजीत सिंह की ये गज़ल प्यार की गहराई और उलझन को बेहतरीन तरीके से बयां कर रही हैं.

क्रश, अफ़ेक्शन या फिर दो पल के इन्फ़ेचुएशन के शिकार हुए है आप या फिर सीरियसली लव या प्यार में पड़ गए हैं आप.

अगर कन्फ़यूज़ है – आपको क्या वाकई में इश्क वाला लव हुआ है तो ये 10 निशानियां कर सकती है आपकी मदद-

1.  खुद की ख्वाहिशों को छोड़कर किसी दूसरे के बारे में सोचना

जब आप कोई खुद से ज्यादा आपकी फ्रिक करने लगे तो और इसके लिए वो अपनी ख़्वाहिशे भी छोड़ दे तब  समझ लेना चाहिए कि उसे आपसे प्यार हो गया हैं.

2.  आपके बीमार होने पर टेंशन होना

अगर कोई आपके बीमार होने पर टेंशन करें, और गर आपको ऐसी बीमारी हो गई है जिससे इन्फ़ेक्शन फ़ैल सकता है तब भी हॉस्पिटल में आपके पास रहे तो समझ लीजिए प्यार सच्चा है.

3.  निगाहों से भी हो जाता है सब कुछ बयां

गर आपकी तरफ कोई यूं ही देख रहा हैं तो इसका मतलब नहीं  कि वो आपसे प्यार करता है. गर कोई आपकी तरफ एकटक देख रहा हों और नज़रे फेर ले तो समझ लिजिए की शायद आपसे से किसी को प्यार हो गया हैं. वैसे नज़रे ही काफी है ये बताने के लिए कि ये निगाहे दोस्ती भरी है या प्यार भरी.

4.  फ़ोटो शेयर करना

गर कोई फ़ेसबुक या इन्सटाग्राम पर आपके साथ वाली फ़ोटो शेयर करने में झिझक ना महसूस करें तो उसने आपके साथ रिलेशनशिप को
पब्लिकली एक्सेप्ट कर लिया है

5.  आपके अतीत के दुख बांटना और बेहतर फ्यूचर के लिए सोचना-

गर आपने अतीत में कोई परेशानी झेली हो तो वो आपकी बात ध्यान से सुनेंगे और आपके बेहतर भविष्य के लिए भी सुझाव देंगे.वो आपसे सिर्फ ये उम्मीद नहीं करेंगे कि आप दिन भर खुश रहने का नाटक करें और अपना दुख उनसे छिपाएं.

6.  आप जैसे हो वैसे एक्सेप्ट करें

गर कोई सचमुच आपसे प्यार करता है तो वो बुरे वक्त में भी आपका साथ देगा.आपको चेंज करने की कोशिश नहीं करेगा. वो तब भी आपके साथ रहेगा जब आपका खुद से ही भरोसा उठ गया हो.

7.फ्रेंड से मिलवाने में झिझक ना होना

गर कोई आपसे सचमुच प्यार करता है तो अपने फ्रेंड्स के सामने  आपको एक्सेप्ट करने में शर्म महसूस नहीं करता है.

8.  फ़ैमली से मिलवाने की ख़्वाहिश रखना-

गर कोई  आपकों अपने फ़ैमली मेंबर्स से मिलवाने की ख्वाहिश रखता हों तो समझ लिजिए की वो इस रिलेशनशिप को आगे तक ले जाने की ख्वाहिश रखता हैं.

9.  जलन महसूस करना

अगर बहुत देर तक आप किसी से बात कर रहे हो तो ऐसे में गर किसी को बुरा लगे तो समझ लेना चाहिए कि ये जलन प्यार की निशानी हैं.

10.  आपकी राय का सम्मान करना

गर किसी की राय आपसे अलग हो लेकिन फिर भी वो आपकी राय का सम्मान करे तो उसे सच्चा प्यार कहेंगे.

वैसे तो गर कोई आपसे ये आई लव यू ये तीन अल्फ़ाज कहे तो बहुत कुछ कहने की जरुरत नहीं है लेकिन कहना आसान है. निभाना बहुत मुश्किल  है मगर आपकों अगर ये निशानियां दिखे तो समझ लिजिए की प्यार सच्चा है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago