“आजाद कर दिया हमने उस पंछी को कैद से अपनी
जो हमारे दिल की कैद में रहने को अपनी तोहीन समझता था” –साभार इंटरनेट
कहीं वो रिश्ता जिसकी शुरुआत आपने बड़े प्यार से की थी. बोझ तो नहीं बन गया है आपके लिए?
क्या उसे आगे ले जाना जिंदगी की सबसे बड़ी गलती ना बन जाएं?
कहीं ऐसा तो नहीं आप वादा तोड़ने की तोहमत खुद पर लगने नहीं देना चाहते, लेकिन इस उलझन में उलझ गया है आपका दिल की रिश्ता निभा पाएंगे आप या नहीं तो हम बताएंगे वो 8 निशानियां की लगभग खत्म होने को है आपकी रिलेशनशिप.
1. बातचीत करने में परेशानी होना-
किसी भी रिलेशनशिप के लिए जरुरी है कम्युनिकेशन होना. यूं तो रिश्तों में छोटे-मोटे झगड़े चलते ही रहते है. गर ये ये एक आदत ही बन जाएं और दो पल के लिए भी बात करना मुश्किल हो रहा हो तो समझ लेना चाहिए कि ये रिश्ता बोझ बन गया है.
2. एक दूसरे की इज्जत ना करना-
दो लोगों की सोच अलग होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन गर लगातार कोई आपकी बेईज़्जती कर रहा है. साथ ही गर किसी तीसरे शख़्स के सामने ये कर रहा है. तो फिर समझिए कि इस रिश्ते के ख़त्म हो जाने में ही बेहतरी है. इसमें गाली-गलौच जैसी बात होने लगे तो इससे बद्दतर चीज़ क्या हो सकती है भला.
3. किसी दूसरे की तरफ एट्रेक्ट होना-
अगर रिलेशनशिप में कोई भी एक पार्टनर किसी तीसरे शख्स की तरफ एट्रेक्ट हो गया है. गर ये पल दो पल का अफ़ेक्शन हो तो इसमे घबराने की कोई बात नहीं, इसको बातचीत के जरिए समझाया जा सकता है. लेकिन गर किसी तीसरे शख्स को आपसे ज्यादा अहमियत मिलने लगे तो समझ लेना चाहिए कि रिलेशशिप खत्म कर लेने में ही भलाई हैं.
4. एडिक्शन होना–
गर कोई भी एक पार्टनर किसी जरुरत से ज्यादा किसी चीज़ का एडिक्ट हो गया हो. मिसाल के तौर पर शराब की जरुरत से ज्यादा लत होना,और ये लत आपसे भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाएं तो रिलेशनशिप में खटास आ चुकी है,ऐसा माना जा सकता है.
5. पुराने रिश्ते से लगाव-
गर आपका पार्टनर आपके एक्स लव से दोस्ताना रुप से या कुछ ऑफिशियल काम से मिलता है तो इसमें कोई टेंशन वाली बात नहीं हैं. लेकिन अगर साथ-साथ पार्टी करने और आपके पीठ पीछे होटल्स में जाकर डिनर करना जैसी बातें जो आपकों पता नहीं हो तो रिलेशनशिप में ईमानदारी नहीं है ऐसा माना जा सकता हैं.
6. भावनात्मक रुप से अलग होना-
अगर आपको लगता है कि रिलेशनशिप से आपकी इमोशनल जरुरत पूरी नहीं हो रही है, और आप अपने आपको अकेला महसूस कर रहे है तो पार्टनर के होते हुए भी आपको अपनी रिलेशनशिप खत्म कर लेनी चाहिए.
7. करियर या रिलेशनशिप में से किसी एक को चुनना-
ये आप या आपके पार्टनर पर डिपेंड करता है कि करियर महत्वपूर्ण है या रिलेशनशिप. जैसे लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप जिसे निभाना आपके लिए मुश्किल बन गया हो या फिर एक दूसरे के प्रोफ़ेशन को पसंद ना करना या फिर गर आपका प्रोफ़ेशन आपके रिलेशनशिप से ज्यादा मायने रखता हो तो इसे तोड़ देना ही बेहतर होगा.
8. इमोशनली ब्लैकमेल करना–
बात-बात पर आंसू बहाना, या एक दूसरे को इमोशनल ब्लैकमेल करना, या फिर शर्तियां प्यार करना ऐसी सिचुएशन में रिलेशनशिप तोड़ लेना ही बेहतर होगा.
इन आठ निशानियों के अलावा गर एक दूसरे की कंपनी पसंद ना आना भी रिलेशनशिप टूटने की निशानी है.शारिरीक हिंसा और मारपीट जैसी चीज़े तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…