8 मई 1953 को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंजाब से लोकल ट्रेन में सवार होकर कश्मीर के लिए निकले थे.
कहते हैं कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी मात्र एक बात से नाराज थे कि भारत केएक राज्य और भारत के अभिन्न अंग, कश्मीर में जाने के लिए हमारी नेहरु सरकार ने एक परमिट प्रावधान क्यों शुरू किया है.
जवाहर लाल नेहरु तो सदा से यह बोलते आये हैं कि कश्मीर भारत का अंग है और आज जब कश्मीर में जाने के लिए भारत के लोगों को परमिट लेना पड़ रहा है तो ऐसे में हम कश्मीर को भारत का अंग कैसे बोल सकते हैं.
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ कश्मीर जाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी भी मौजूद थे. लोगों का हुजूम श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अमृतसर स्टेशन पर भी मिला था.
कश्मीर का यह मुद्दा था अहम
असल में तब संविधान में अनुच्छेद 370 जोड़ा गया था.
संविधान में प्रावधान किया गया था कि कोई भी भारत का नागरिक सरकार की बिना अनुमति के कश्मीर नहीं जा सकता है. कश्मीर में जाने के लिए अब सरकार से एक परमिट भारत के लोगों को लेना होगा. डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आज जिनको भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्त्ता अपना गुरु मानता हैं, उनका बोलना था कि परमिट जैसी चीज से कश्मीर का मुद्दा और उलझ जायेगा. यह समय 1953 का था जब धीरे-धीरे कश्मीर को लेकर देशभर में विपरीत लहर चलने लगी थी. कश्मीर भारत के हाथों से निकलकर असामाजिक तत्वों के हाथों में जा रहा था.
डोगरा समुदाय के लोगों ने कश्मीर के अंदर आवाज उठानी शुरू कर दी थी कि कश्मीर में सब कुछ सही नहीं है. कश्मीरी पंडितों के साथ यहाँ अन्याय हो रहे हैं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी समझ गये थे कि आज अगर कश्मीर से परमिट और 370 जैसे अनुच्छेद खत्म नहीं हुए तो आने वाले समय में यह कश्मीर भारत के गले की फ़ांस बन जायेगा.
क्या था श्यामा प्रसाद मुखर्जी का प्लान
कहते हैं कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या कश्मीर के अंदर जेल में ही की गयी थी. आप हमारी अगली सीरिज में इस हत्या को विस्तार से पढ़ पाएंगे. आज हम आपको बताते हैं कि कश्मीर के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी का प्लान क्या था-
तो इन चार मुख्य बातों के दम पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर को बचाना चाहते थे. आज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमारे बीच में नहीं हैं किन्तु इनके सपनों की सरकार जरुर केंद्र में है.
मोदी को किसी भी कीमत पर अपने गुरु के इस सपने को पूरा करना ही होगा और कश्मीर को पाकिस्तान बनने से रोकना होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…