5. 30 जुलाई को है कामदा एकादशी
कामदा एकदशी को कामिका एकादशी भी बोलते हैं. सावन महीने में जो एकादशी है उसे कामिका एकादशी कहते हैं. इस दिन पूजा और व्रत करने वाले को वाजपेय यज्ञ का फल प्राप्त होता है. यदि आपके मृत पूर्वज आपसे प्रसन्न नहीं हैं तो आप इस दिन रात को मंदिर में घी का दिया जलायें, आपके पूर्वज प्रसन्न होंगे और आपको मनचाहा वरदान देंगे.
तो ये थे जुलाई महीने के शुभ मुहूर्त – इस तरह से जुलाई का महीना अति शुभ महीना है. इस माह सावन भी है और गुरुपूर्णिमा भी है. आप जुलाई महीने के शुभ मुहूर्त पर ध्यान और पूजा जरूर करें.
साथ ही आपको माता-पिता की सेवा करने से भी विशेष लाभ प्राप्त होगा.