4. 25 जुलाई को शिव का दिन
सावन का सोमवार जब शुरू होता है तो अगर इस दिन कोई व्यक्ति व्रत रखता है, तब यह काफी शुभ बताया गया है. सावन शिव का महीना होता है और सावन के पहले दिन शिव का व्रत रखने से भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं. 20 जुलाई को सावन शुरू हो रहे हैं और 25 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इस दिन जातक को शिव की पूजा जरूर करनी चाहिए. वैसे देश में दो पंचांग है और उत्तर भारत का सावन जुलाई से अगस्त में है और दक्षिण भारत का सावन अगस्त से सितम्बर में है. लेकिन अधिकतर लोग जुलाई माह में ही सावन को पवित्र मानते हैं.