2. 15 जुलाई का एक पवित्र व्रत
15 जुलाई को देवशयनी एकादशी है. आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं. देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु का शयनकाल प्रारम्भ हो जाता है. इसीलिए इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं. देवशयनी एकादशी के चार माह के बाद भगवान् विष्णु प्रबोधिनी एकादशी के दिन जागतें हैं. इस दिन व्रत करने और भगवान के सोने से पहले कुछ माँगा जाये तो व्यक्ति को मिल जाता है.