अब आप पंचांग तो देखते होंगे नहीं और ना ही आप पंडित जी से महीने के शुभ महूर्त के बारें में पूछते होंगे.
आपको तो बस हर दिन मस्ती और वीक ऑफ पर क्लब पार्टी ही नजर आती होंगी. एक यही कारण है कि आज अधिकतर लोग अपने कर्मों के कारण दुखी हैं.
दिन और वार के साथ-साथ जो व्यक्ति मुहूर्त का ध्यान रखता है, वह लाखों-करोड़ो में खेल सकता है.
आपको पता होना चाहिए कि देश के 98 प्रतिशत लखपति और करोड़पति लोग, एक खास पंडित 24 घंटे अपने पास रखते हैं. ताकि ब्राह्मण दिन और समय के अनुसार कार्य करता रहे.
तो इसी क्रम में आज हम आपको जुलाई महीने के शुभ मुहूर्त के बारें में बताने वाले हैं जो आपके घर लक्ष्मी और सरस्वती दोनों का आगमन करवा सकते हैं-
चलिए देखते है जुलाई महीने के शुभ मुहूर्त –
1. 6 जुलाई को बदल जायेंगे भाग्य
पुष्य नक्षत्रयुता द्वितीया में रथयात्रा. जगन्नाथपुरी यात्रा दर्शन प्रदक्षिणा. श्री बलराम जगदीश स्थोत्सव. मनोरथ द्वितीया (बंगाल). चन्द्र दर्शन मु. 15 महर्घ. बुध पुनर्वसु नक्षत्र में घं. 17:51 पर.
हर साल भगवान जगन्नाथ के मंदिर में जून-जुलाई के महीने में विशाल रथयात्रा का आयोजन किया जाता है. इस साल 6 जुलाई को काफी शुभ दिन है. इस दिन आप भगवान विष्णु और कृष्ण को प्रसन्न कर मनचाहा वरदान मांग सकते हैं. आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को पुरी से शुरू होने वाली जगन्नाथ रथयात्रा केवल दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि पूरे देशभर के महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सवों में से एक है.