ह्यूमर

चलिए हम श्री श्री रविशंकर और श्री श्री विजय माल्या की तुलना करते है! बहुत मज़ा आएगा!

एक तरफ श्री श्री विजय माल्या 9000 करोड़ का घोटाला करके देश छोड़कर भाग गए है!

दूसरी तरफ श्री श्री रविशंकर 5 करोड़ दंड न भरने की कसम खाकर “King” के साथ सत्संग कर रहे है.

दोनो की तुलना करना नामुमकिन है फिर भी हमारी कल्पनाएँ हमें रोकने में कामयाब नहीं हो रहीं है. जब दिल किसीको “Poke” करना चाहता है  तो फिर “Poke” करके ही रहता है.

हम ये नहीं जानते कि रविशंकर अपने नाम के आगे “श्री श्री” क्यों लगाते है, लेकिन हमने विजय माल्या के नाम के आगे “श्री श्री” इसलिए लगाया क्योंकि विजय माल्या इतना बड़ा काम (घोटाला) करके कुछ ज्यादा ही सन्माननीय हो गए है.

तो फिर चलिए बैंड बजाते है…

श्री श्री रविशंकर Art Of Living – जीने की कला – सिखाते है
श्री श्री विजय माल्या  Art Of leaving – भागने की कला – सिखाते है

*************************

श्री श्री रविशकर अपने भाषणों में कहते है कि संसार मोह और माया है – आखिर में सब छुट ही जाएगा
श्री श्री विजय माल्या आपको दिखाते है कि बेंकों की लोन और क़र्ज़ भी मोह माया है – उन सबको छोड़ देना चाहिए

*************************

श्री श्री रविशंकर सफ़ेद वस्त्रों को धारण करके सादगी का संदेश देते है.
श्री श्री विजय माल्या मॉडल्स को कम से कम कपडे पहनाकर सादगी का संदेश – Practically – दिखाते है.

*************************

श्री श्री रविशंकर “King” के साथ बैठकर दुनिया को दीखता है कि वो भी “King” के बराबर का है.
श्री श्री विजय माल्या छोटी छोटी ख़ूबसूरत मछलियों का – Fishing – करके खुद – King- बन बैठे है.

*************************

श्री श्री रविशंकर 5 करोड़ का दंड भरने का इनकार कर रहे है और कोर्ट में जाने की बात कर रहे है.
श्री श्री विजय माल्या 9000 करोड़ लौटायेंगे कि नहीं ये कोई नहीं जानता.

*************************

श्री श्री रविशंकर ने तीन दिन तक सबको यमुना के पानी में नहलाया.
श्री श्री विजय माल्या बरसों से बैंकों को ठंडे पानी से नहला रहे है.

*************************

श्री श्री रविशंकर के 35 लाख से भी ज्यादा “Followers” है.
श्री श्री विजय माल्या 35 बैंकों को ठेंगा देखकर कह रहे है – “Follow Me” If You Can!

*************************

श्री श्री रविशंकर “Pre-Paid” दंड भरने की ना कहकर गुनाह कर रहे है.
श्री श्री विजय माल्या “Post-Paid” में भी नहीं मानते. उनका कहना है – गुनाह करना है तो दंड क्यों भरना?

*************************

एक बात तो आप सब को समझ में आ गई होगी – सामान्य काम करके कोई करोडपति नहीं बन सकता. करोडपति बनने के लिए ये जरूरी है की आप धर्म, दारु, जिस्म और राजनीति जैसे टेड़े-मेडे धंधे करे.

अब ये आपके के ऊपर है कि  आप कौनसा रास्ता चुनते है…. वकील बनना है या फिर धर्म का धंधा करना है….

सौजन्य : गुजरात समाचार – श्री मनु शेखचल्ली

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago