हिन्दू ग्रंथों के अनुसार शिव पार्वती के दोनों पुत्रों कार्तिकेय और गणेश में एक बार प्रतियोगिता हुई कि दोनों में से कौन ब्रम्हांड का चक्कर पहले लगा कर आ सकता है.
जो ऐसा पहले करेगा वही सबसे श्रेष्ठ और बुद्धिमान होगा.
कार्तिकेय अपने तेज़ वाहन मोर को लेकर ब्रम्हांड का चक्कर लगाने के लिए निकल पड़े. गणेश का वहां चूहा था और वो बहुत ही धीमा था
ऐसे में गणेश जी ने एक उपाय निकाला जिससे वो कार्तिकेय से पहले ब्रह्मांड का चक्कर लगा लें.
क्या था गणेश जी का वो उपाय?