हिमाचल प्रदेश हमारे देश की देवभूमि है. यहाँ देवी के बहुत से मंदिर है और हर मंदिर में कोई ना कोई अनोखी परम्परा है.
हिमाचल के घने जंगलों में स्थित श्री कोटि माता का मंदिर भी ऐसी ही एक अनोखी परम्परा के लिए प्रसिद्ध है.
हर मंदिर में पति पत्नी को एक साथ पूजा अर्चना और दर्शन करने को कहा जाता है. जोड़े के साथ की गयी पूजा अर्चना का फल भी ज्यादा मिलता है. लेकिन इस मंदिर में एक दम उलट परम्परा है. इस मंदिर में पति पत्नी को एक साथ माता की पूजा अर्चना करने पर पाबंदी है.
पति पत्नी मंदिर में साथ आ तो सकते है, लेकिन पूजा और दर्शन दोनों अलग अलग करते है.
आखिर क्या कारण है इस मंदिर की इस अनोखी परम्परा का?