विशेष

श्री बिजली महादेव के बारें में 10 रोचक बातें ! इस रहस्य का कोई नहीं कर पाया खुलासा !

ईश्वर की महिमा भी महान है.

अब इसको आप चमत्कार नहीं तो और क्या कहेंगे कि यहाँ भगवान शिव का शिवलिंग हर 12 साल बाद खुद टूट जाता है और मक्खन से जुड़ भी जाता है. अब आप ही बताइये कि जब सालों पहले पहली बार बिजली गिरने से शिवलिंग टूट गया था तो भला क्या वह शिवलिंग मक्खन की मदद से जुड़ सकता है?

आपको पढ़कर बेशक यह मजाक लग रहा होगा लेकिन यह सच है. क्योकि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित श्री बिजली महादेव की कुछ ऐसी ही कहानी है.

तो आइये आज हम श्री बिजली महादेव मंदिर की 10 रोचक बातों को जानते हैं यह बातें आपको भगवान शिव की चमत्कारिक शक्ति से भी वाकिफ करा देंगी-

1. मंदिर पर हर 12 साल बाद बिजली गिरती है. जिसकी वजह से कभी मंदिर का ध्वज विखंडित होता है तो कभी शिवलिंग टूट जाता है. बाद में इस शिवलिंग को मक्खन की मदद से जोड़ दिया जाता है. कुछ समय बाद यह शिवलिंग फिर से जुड़ जाता है.

2. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि भगवान शिव पर बिजली गिरने का विज्ञान यह है कि वह दुनिया के दुःख को अपने ऊपर ले लेते हैं. खुद इंद्रदेवता से शिव से कहा है कि वह शिव पर बिजली गिरा दिया करें.

3. कुल्लू का इतिहास ही इस मंदिर जुड़ा हुआ है. कुल्लू शहर में ब्यास और पार्वती नदी के संगम के पास एक ऊंचे पर्वत के ऊपर बिजली महादेव का प्राचीन मंदिर है. ऐसा बोला जाता है कि कभी यहाँ एक अजगर का राज था जो नदी के पानी की रोके बैठा था. भगवान शिव ने इस राक्षस का वध किया था.

4. कुल्लू का नाम ही कुलांत नाम के इस राक्षस के नाम पर पड़ा है. कुलांत यहाँ राज करता था और उसने लोगों का हाल बुरा कर दिया था. तब शिव भगवान ने कुलांत के कान में बोला था कि तेरी पूंछ में आग लग गयी. जैसे ही वह यह देखने के लिए पीछे मुड़ा था तभी शिव भगवान ने त्रिशूल से इसका वध कर दिया था.

5. जानकार लोग बताते हैं कि शिवरात्रि और सावन के महीने में यहाँ पर खुद पार्वती जी भगवान शिव से मिलने आती हैं.

6. श्री बिजली महादेव मंदिर के बारें में लोग बताते हैं कि यहाँ सावन के महीने में शिव की पूजा सच्चे दिल से करने पर मनचाहा वरदान मिलता है.

7. यहाँ आसपास के पर्वतों के बारें में बोला जाता है कि यहाँ के पर्वत इसी राक्षस का शरीर हैं. जब कुलांत मरा तो उसका शरीर ही पर्वत में तब्दील हो गया था.

8. मंदिर खुद एक पहाड़ी पर ही स्थित है जहाँ जाने के लिए भक्तों को काफी मेहनत करनी पड़ती है.

9. श्री बिजली महादेव मंदिर जाने का वैसे के मजा सर्दियों में भी आता है. तब यहाँ बर्फ गिर रही होती है. इस समय में यहाँ वाकई मनोरम मौसम का मजा लिया जा सकता है.

10. बिजली महादेव के हजारों चमत्कार आप यहाँ आ रहे भक्तों से पूछ सकते हैं. यदि कोई भक्त यहाँ एक बार आता है तो बाबा उसको दुबारा जरूर बुलाते हैं.

तो इस तरह से श्री बिजली महादेव मंदिर लोगों के बीच हजारों सालों से अपनी महत्वता बरकरार रखे हुए हैं. आज तक कोई नहीं जानता है कि मक्खन से कैसे शिवलिंग जुड़ जाता है और क्यों हर 12 सालों बाद मंदिर पर बिजली गिरती है. भक्त तो इस कहानी को मानते हैं लेकिन विज्ञान के लिए यह मंदिर आज भी बस एक रहस्य बना हुआ है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago