ENG | HINDI

श्री बिजली महादेव के बारें में 10 रोचक बातें ! इस रहस्य का कोई नहीं कर पाया खुलासा !

श्री बिजली महादेव

ईश्वर की महिमा भी महान है.

अब इसको आप चमत्कार नहीं तो और क्या कहेंगे कि यहाँ भगवान शिव का शिवलिंग हर 12 साल बाद खुद टूट जाता है और मक्खन से जुड़ भी जाता है. अब आप ही बताइये कि जब सालों पहले पहली बार बिजली गिरने से शिवलिंग टूट गया था तो भला क्या वह शिवलिंग मक्खन की मदद से जुड़ सकता है?

आपको पढ़कर बेशक यह मजाक लग रहा होगा लेकिन यह सच है. क्योकि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित श्री बिजली महादेव की कुछ ऐसी ही कहानी है.

तो आइये आज हम श्री बिजली महादेव मंदिर की 10 रोचक बातों को जानते हैं यह बातें आपको भगवान शिव की चमत्कारिक शक्ति से भी वाकिफ करा देंगी-

1. मंदिर पर हर 12 साल बाद बिजली गिरती है. जिसकी वजह से कभी मंदिर का ध्वज विखंडित होता है तो कभी शिवलिंग टूट जाता है. बाद में इस शिवलिंग को मक्खन की मदद से जोड़ दिया जाता है. कुछ समय बाद यह शिवलिंग फिर से जुड़ जाता है.

श्री बिजली महादेव

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10