देवों के देव महादेव को सावन में जिस भक्त ने मना लिया उसकी झोलियां खुशियों से भर जाती है.
भोले-भाले डमरूधारी जल्दी से प्रसन्न होने वाले भगवान हैं. वह अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने में तनिक भी देर नहीं लगाते हैं.
तो आइए आपको बताते हैं शिव को मनाने के सावन के महीने के चमत्कारी उपाय –
1. सावन में प्रतिदिन शिवलिंग पर बेल पत्र और शमी पत्र चढ़ाने से सभी संकट दूर हो जाते हैं.
2. भगवान शिव को सफेद रंग के फूल बहुत ही प्रिय हैं उन्हें कमल के फूल और सफेद रंग कपड़े चढ़ाने से मनचाहा फल मिलता है.
3. सावन में प्रतिदिन केसर युक्त दूध शिवलिंग पर चढ़ाने से विवाह में आ रही अड़चने दूर होती हैं और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
4. सावन में भाले भंडारी को जौ अर्पित करने से घर में सुख समृद्धि आती है और घर खुशियों से भर जाता है.
5. शिवलिंग पर प्रतिदिन शहद चढ़ाने से दाम्पत्य जीवन सुखी होता है और कभी भी तकरार नहीं होती है.
6. सुगंधित तेल से भगवान शिव का अभिषेक करें. इससे धन—धान्य की वृद्धि होती है. साथ ही साथ इससे दिमाग भी तेज होता है.
7. 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
8. सर्प दोष से पीड़ित सावन में काल सर्प दोष की पूजा व रुद्राभिषेक करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
9. भगवान शिव की पूजा में हल्दी का उपयोग कदापि न करें. यह शिव की पूजा में वर्जित मानी जाती है.
10. सावन में दूध, घी, दही और गाय का दान करने से भी भाले नाथ प्रसन्न होते हैं और मनचाही मनोकामना पूर्ण करते है.
ये सावन के महीने के चमत्कारी उपाय – ये वो उपाय हैं जिसकी मदद से आप सावन में भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं. सावन के महीने के चमत्कारी उपाय से आपके भाग्य के सूरज का भी उदय हो सकता है.
हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र हनुमान जी के भक्तों की कोई…
साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…
चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…
घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…
कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…
स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…