- स्वर्ग और नर्क का खेल
हिंदू धर्म ग्रंथों में लिखी अनेक कथाओं में स्वर्ग और नरक के बारे में बताया गया है. पुराणों के अनुसार स्वर्ग वह स्थान होता है जहां देवता रहते हैं और अच्छे कर्म करने वाले इंसान की आत्मा को भी वहां स्थान मिलता है. इसके विपरीत बुरे काम करने वाले लोगों को नरक भेजा जाता है, जहां उन्हें सजा के तौर पर गर्म तेल में तला जाता है और अंगारों पर सुलाया जाता है.
क्या स्वर्ग और नर्क का खेल महज़ इंसानों के लिए है भगवान के लिए नहीं ?
बहरहाल, इन चंद पौराणिक कथाओं को हमने आपके सामने पेश करने की कोशिश की है. इन कथाओं को जानने के बाद आप खुद फैसला कीजिए कि क्या इंसानों की तरह ही भगवान पर भी उनके कर्मों के मुताबिक क्या इन भगवानों पर मुकदमा नहीं चलना चाहिए ?
क्या उन्हें भी सज़ा का विधान नहीं होना चाहिए?
क्या इन भगवानों पर मुकदमा चलाना चाहिए?
अगर आपके पास जवाब है तो हमें बताइए.
Disclaimer: –
इस लेख के ज़रिए हम किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते और न ही हमारा मकसद भगवान की किसी भी लीला पर उंगली उठाने का है. ये महज़ एक सवाल है और इसका जवाब शायद आपके पास हो सकता है.