- परशुराम पर चढ़ा था माता की हत्या का पाप
भगवान विष्णु के आवेशावतार परशुराम ने अपने पिता जमदग्नि की आज्ञा का पालन करते हुए अपनी ही मां रेणुका की हत्या कर दी थी.
दरअसल परशुराम की माता रेणुका हवन के लिए जल लाने के लिए गंगा तट पर गई थी लेकिन गन्धर्वराज चित्ररथ को अप्सराओं के साथ विहार करते देख, वो कुछ देर वहीं रुक गई. जिससे हवन काल खत्म हो गया.
इस बात से क्रोधित होकर जमदग्नि ने अपने बेटे परशुराम को अपनी ही माता की हत्या करने का आदेश दे दिया.
क्या माता की हत्या करने वाल पुत्र को माफ़ कर देना चाहिए ?