जहाँ शिव वहां शिव के भक्त और उनके दूत आ ही जाते है.
वैसे तो हर शिव मंदिर अपने आप में अनोखा और चमत्कारिक होता है, लेकिन हम आपको एक ऐसे अनोखे शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहाँ नाग देवता करते है शिव की प्रथम पूजा.
तो आईये जानते हैं कहा है यह शिव मंदिर जहाँ नागदेवता करते है शिव की प्रथम पूजा !
- यह अनोखा शिव मंदिर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अंतर्गत सलेमाबाद नामक गाँव थाना सैय्या में स्थित है.
- इस शिव मंदिर की खास बात यह है कि यह भगवान् शिव की पूजा इंसान से पहले नाग देव करते है.
- यह शिव मंदिर बहुत ज्यादा पुराना है और इस मंदिर में यह नाग लगभग 16 साल से पूजा कर रहे है.
- पुजारियों के अनुसार नाग देव शिवलिंग पर आकर बैठ जाते है और वह लगभग 5 घंटे शिवलिंग के समीप बैठते है. इस बीच मंदिर के गर्भगृह के अंदर लोगो का प्रवेश वर्जित कर दिया जाता है.
- नाग के पूजा करने के बाद बाकी सब लोग शिव पूजा के लिए जाते हैं. कहा जाता है नाग से अब तक किसी को कोई क्षति नहीं हुई है. नाग रोज सुबह शिव मंदिर में आकर बैठते है. इस घटना को यहाँ के लोग श्रद्धापूर्वक स्वीकार कर शिव की प्रथम पूजा में बाधा नहीं डालते और मंदिर के अंदर भी नहीं जाते.
- यह के लोग इस नाग को शिवजी का दूत और देवता का अवतार मानते हुए उनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करते. यह नाग शिवलिंग से लिपट कर बैठे रहते है.
- इस नाग और शिव मंदिर के दर्शन के लिए भक्तगण बहुत दूर दूर से आते है और इस घटना को स्वयं देखकर इस नाग की शिव की प्रथम पूजा की प्रसंशा करते है.
आपको भी इस अनोखे और अद्भूत दृश्य के दर्शन करना है तो एक बार इस मंदिर में जरुर जाइएगा, जहाँ नागदेवता करते है शिव की प्रथम पूजा!