विशेष

शीना बोरा हत्याकांड : शीना बोरा के कातिल वाकई कसाई थे !

मुंबई का शीना बोरा हत्याकांड केस ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में चर्चित रह चुका है.

वैसे यह केस अपने आप में लोगों के लिए उलझनों भरा भी रहा है. एक माँ अपनी बेटी का क़त्ल क्यों कर सकती है? इसका जवाब खोजने की कोशिशें लगातार जारी हैं.

तो आज हम आपको शीना बोरा हत्याकांड की पूरी कहानी शुरू से बताते हैं-

शीना बोरा हत्याकांड – 

1. यह केस साल 2012 में सामने आया था जब इंद्राणी मुखर्जी की बहन शीना बोरा लापता हो गई थी. सभी को आश्चर्य था कि इंद्राणी मुखर्जी ने अभी तक बहन के लापता होने की खबर क्यों नहीं लिखवाई है.

2. पुलिस को सबसे पहला शक इंद्राणी के ड्राइवर श्याम मनोहर पर हुआ और उसको रिमांड पर लिया गया था. इससे लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने बहन इंद्राणी को गिरफ्तार कर लिया था. आज इंद्राणी पर ही शीना बोहरा के मर्डर का आरोप है.

3. इस केस का सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब इंद्राणी मुखर्जी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शीना बोरा उनकी बहन नहीं बल्कि बेटी थी. इस खुलासे के बाद केस में नया मोड़ आ गया है.

4. दो साल तक सब यही समझते रहे थे कि शीना अभी पढ़ने के लिए अमेरिका गयी हुई है. किसी को भी नहीं पता था कि शीना की हत्या हो चुकी है.

5. पुलिस जाँच में सामने आया था कि इंद्राणी मुखर्जी ने अपने ड्राइवर श्याम मनोहर राय और एक अन्य व्यक्ति की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया था. इस हत्या के लिए सुपारी दी गई थी. श्याम मनोहर ने ही दूसरे आदमी की मदद से शीना की लाश को रायगढ़ के जंगल में ठिकाने लगाया था.

6. इंद्राणी मुखर्जी का पूरा परिवार इस हत्याकांड में कहीं ना कहीं जुड़ा देखा गया है. इंद्राणी मुखर्जी के दूसरे पति संजीव खन्ना और अब तीसरे पति पीटर मुखर्जी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

7. ज्ञात हो कि शीना बोरा, इंद्राणी मुखर्जी के पहले पति की बेटी थी. इसकी हत्या का कारण इंद्राणी मुखर्जी के तीसरे पति के दूसरे बेटे से प्रेम प्रसंग माना गया है.

8. पीटर मुखर्जी की पहली पत्नी शबनम थी जिसके बेटे का नाम राहुल मुखर्जी बताया गया है. इस तरह से शीना और राहुल जो सौतेले भाई-बहन थे, इन दोनों के बीच अफेयर शीना की जान ले जाता है.

9. अब सीबीआई इस केस को देख रही है और वह आरोप पत्र में बोल चुकी है कि इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं. हत्या प्रेम संबंधों के कारण हुई थी.

ये है शीना बोरा हत्याकांड – इस तरह से शीना बोरा हत्याकांड को सीबीआई सुलझाने का दावा कर चुकी है. सभी की निगाह अभी अदालत पर हैं जो शीना को न्याय दिला सकती है. तो देखना होगा कि आगे अदालत कितनी जल्दी दोषियों को सजा सुनाती है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago