सिद्ध शनिदेव
यह मंदिर उत्तरप्रदेश राज्य के कोशी नमक जगह से कुछ दूर एक वन जिसका नाम कौकिला है वहां स्थित है. यह मंदिर भी शनि देव के सिद्ध मंदिर में से एक है. इस मंदिर में भगवान कृष्णा शनिदेव के रूप में विद्यमान हैं. मान्यता के अनुसार जो भी इंसान इस वन की परिक्रमा कर शनि देव की पूजा करते है उनपर भगवान् कृष्ण की कृपा होती है और शनि से जुड़े सारे दोष समाप्त हो जाते है. सारी मुरदे पूरी होती है और स्वर्ग की प्रप्ति होती है.