जब भी लोगो के साथ बुरा होता है तो उनको लगता है कि उनको शनि की ढैया या साढ़ेसाती चल रही है.
कई बार पंडित भी शनि दोष की बात कहते हैं लेकिन इससे भयभीत नहीं होना चाहिए. शनि देवता न्याय और कानून के देवता माने जाते हैं और अगर किसी पर शनि की बुरी दशा चल रही है तो यह उसके बुरे काम या गलत सोच की वजह भी हो सकती है.
शनि की ढैया या साढ़ेसाती का फल कई बातों पर निर्भर होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म-पत्रिका में शनि की स्थिति ख़राब होने से काफी तकलीफ होती है.
आज हम आपको शनि के कारण हो रहे नुकसान और शनि दोष से बचने के शनि दोष शांति उपाय बताएँगे…
शनि के प्रभाव से बचने के उपाय…
1. पूजापाठ और जाप
अगर आप पर शनि की बुरी दशा चल रही है तो आप शनि-शांति के लिए महामृत्युंजय जाप, शनि मंत्र का जाप, काली चालीसा, श्रीदुर्गा सप्तशती का अर्गला स्तोत्र का पाठ का जाप, शनि चालीसा, शनि स्तोत्र का पाठ, सात बार या तीन बार हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ, हनुमानजी की काले तिलों से पूजा, शनि मंत्र व हनुमानजी का मंत्र कर सकते हैं.
2. मंत्र
शनिदेव से सम्बंधित मन्त्र का जाप करने से शनि दोष कम होने की बात पंडित और शास्त्र कहते हैं ये मंत्र है……
-a. ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनश्चरायै नम:
-b ऊं शन: शनश्चरायै नम:
3. पत्थर धारण
शनि की बुरी दशा चलने पर कुंडली दिखाकर नीलम धारण करने की बात भी कही जाती है, लेकिन नीलम जांच करना जरूरी होता है. नीलम धारण करने के बाद आपके साथ अच्छा हुआ तो नीलम आपके लिए अच्छा है और नुक्सान हुआ तो आपके लिए नीलम धारण करना सही नहीं है. नीलम धारण करने से पहले उसकी शुद्धिकरण और पूजा करने की बात भी कही जाती है.
4. दान
शनि की बुरी दशा को खत्म करने के लिए आप चावल, तिल, उड़द, लोहा, तेल, काले वस्त्र, गुड, खाना, रोटी, तिल लड्डू, काला चना, लोहे का पात्र या उपकरण, आदि का दान कर सकते हैं. यह दान किसी गरीब या जरूरतमंद को ही करना लाभदायक होता है.
5. सेवा
शनि दशा सही करने के लिए गरीबों की सेवा करें. गाय और कुत्ते को रोटी खिलाएं. चींटी को आंटा और शक्कर खिलने से भी लाभ मिलता है.
पंडितों के अनुसार शनि देव की रोज़ पूजा और बताये गए उपाय को करने से आप पर चल रहे शनि की बुरी दशा में राहत मिलती है.