आपका भाग्य

2018 में इन लोगों पर बरसेगी शनि की कृपा !

2018 में राशियों पर शनि का प्रभाव – शनि एक ऐसा ग्रह है जो लोगों की कुंडलियाँ बिगाड़ने के लिए जाना जाता है. लेकिन ये जरुरी नहीं है कि हर बार शनि ग्रह हानिकारक ही हो, कई बार शनि बेहद लाभकारी भी होता है.

आज हम आपको 2018 में राशियों पर शनि का प्रभाव – आने वाले साल में शनि के प्रभाव को बताने जा रहे है. जानते है कि आगामी साल में किन राशियों पर शनि का असर रहेगा.

जब शनि किसी राशी में होता है तो उसके आसपास की राशियों पर भी इसका असर पड़ता है शनि के प्रभाव से जीवन में शुभ-अशुभ, लाभ-हानि, घटना-दुर्घटना, उत्थान-पतन आदि होने के संकेत मिलते है.

तो आइये जानते है कि साल 2018 में राशियों पर शनि का प्रभाव –

2018 में राशियों पर शनि का प्रभाव

मेष-

मेष राशी पर इस साल शनि की कृपादृष्टि पड़ने वाली है. नवें भाव में रजत पाए जाने से ये साल आपके लिए लाभ, शुभ, सफलता और आर्थिक वृद्धि देने वाला होगा.

वृषभ-

वृषभ राशी पर इस साल शनि की कुदृष्टि रहेगी, आठवें भाव में लौह के पाए जाने से शनि के भ्रमण से कष्ट, दुःख, परिवार आदि में कलह, अड़चनों का संकेत शनि की ढैय्या से प्रभावित रहेगा.

मिथुन-

इस राशी के लिए शनि लाभकारी होने वाला है. सातवें भाव में ताम्बे के पाए जाने से शनि के होने पर धन-संपदा का योग रहेगा. इसके साथ ही विवाह होने की सम्भावना भी रहेगी.

कर्क-

इस राशी के छठे भाव में सुवर्ण पाद पर शनि का भ्रमण होने से मिला जुला प्रभाव देखने को मिलेगा. साथ ही कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे.

सिंह-

सिंह राशी के पांचवें भाव में रजत के पाए जाने से शनि का सुखमय प्रभाव रहेगा, जिसमे इन लोगों को लाभ, सुख, आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक सुख मिलेगा.

कन्या-

कन्या राशी के चतुर्थ भाव में लौह पाद होने से शनि अशांति, कलह और अड़चने पैदा करने वाला रहेगा. व्यवसाय में लाभ कम और हानि अधिक होने की संभवना है.

तुला-

तुला राशी के तीसरे भाव में ताम्र के पाए जाने से शनि भ्रमण से देवी लक्ष्मी की कृपा दृष्टी बनी रहेगी. व्यापार में उन्नति और सामाजिक प्रतिष्ठा के योग बन रहे है.

वृश्चिक-

वृश्चिक राशी के द्वितीय भाव में रजत पाद होने से शुभ, मंगल, लाभकारी अर्थोपार्जन में वृद्धि के संकेत है. प्रसन्नता रहने के साथ ही मकान, वाहन, जमीन, प्रापर्टी में विस्तार, व्यापार में लाभ के योग बन रहे है.

धनु-

धनु राशी के प्रथम भाव में सुवर्ण पाद होने से शनि का प्रभाव सुखद नहीं होगा. आय से अधिक खर्च होगा, साथ ही व्यापार में हानि के योग बन रहे है. परिवार में अशांति भी रहेगी.

मकर-

मकर राशी के बारहवें भाव में लौह पाद होने से शनि के दुखद प्रभाव देखने को मिलेंगे. कलह, कष्ट, विघ्न-बाधा संभव है, व्यापार में भी अनिश्चितता देखने को मिलेगी.

कुंभ-

कुंभ राशी के ग्यारहवें भाव में सुवर्ण होने से शनि का मिला जुला फल मिलेगा. हालाँकि ये लोग अपनी मेहनत से सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे. साथ ही व्यवसाय और उद्योग में उन्नति के योग भी बन रहे है.

मीन-

मीन राशी के दसवें भाव में ताम्र होने से शनि की कृपा दृष्टी रहेगी. जिससे धनलाभ, परिवार में सुख शांति बना रहेगा.

ये है  2018 में राशियों पर शनि का प्रभाव – ये है सभी 12 राशियों पर 2018 में पड़ने वाले शनि के प्रभाव. ऐसा कहा जाता है कि अगर शनि की आप पर कुदृष्टि है तो आप उसे प्रसन्न भी कर सकते है. शनि की उपासना कीजिये और फिर अपनी जिंदगी में चमत्कार देखिये.

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

3 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago