शनि धनु राशी में – एस्ट्रोलॉजी में विश्वास रखने वालों के लिए बड़ी खबर है।
दरअसल शनि 26 जनवरी से धनु राशी मे प्रवेश करने जा रहा है। धनु अपनी पिछली राशी वृश्चिक को छोड़कर धनु में गोचर करने जा रहा है, जिसका असर सभी राशी वालों पर पड़ेगा। ये गोचर 26 जनवरी 2017 को शाम 7:33 बजे से होने जा रहा है।
इससे पहले शनि 18 दिसंबर 1987 को इस राशी में गोचर हुआ था।
ये योग पूरे 30 साल बाद बन रहा है, ऐसे में सभी राशी पर इसका असर पड़ने वाला है। तो आप भी अपनी राशी के अनुसार जानिए कि आपको क्या परिवर्तन देखने को मिलेगा-
शनि धनु राशी में –
1.मेष-
मेष राशी वालो को इस गोचर से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे मानसिक तनाव, स्वास्थ पर असर वहीं इस राशी वालो को कुछ अच्छे परिणाम भी मिलेंगे जैसे कार्यक्षेत्र और वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा समय है।
2.वृषभ-
यह समय आपके लिए अच्छा नहीं रहने वाला हैं, नौकरी करने वालो को सावधानी रखनी है। आपको नौकरी से निकला भी जा सकता है। कोई पैतृक संपत्ति आपके हाथ से जा सकती है। ऐसे समय में आपको सावधानी रखनी है, किसी से धोखाधड़ी नहीं करना है।
3.मिथुन-
वैवाहिक जीवन में परेशानी हो सकती है, किसी के साथ में बिजनेस करते है तो आपके उनसे रिश्ते ख़राब हो सकते है। इस राशी वालो को अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम देखने को मिल सकते है। खासकर शनि के प्रभाव से आप अपने शुभचिंतको को पहचान पाने में सफल होंगे।
4.कर्क-
इस राशी वालो का मुश्किल समय थोड़ा लंबा चलने वाला है, आपको कुछ बुरे परिणाम देखने को मिल सकते है जैसे प्रेम संबंधो में खटास, तलाक भी हो सकता है, बॉस से बहस संभव है आदि। कुल मिलकर समय आपके विपरीत है इसलिए सावधानी रखे बहस करने से बचे।
5.सिंह-
इस राशी वालो पर ज्यादा अशुभ प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। शेयर मार्केट में काम करने वालो को नुकसान हो सकता है। सेहत का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। आपका पार्टनर आपको धोखा दे सकता है इलसिए सावधानी रखे।
6.कन्या-
कन्या राशी वालो के लिए आपको प्रेम संबंधो में खटास आ सकती है। सेहत सम्बन्धी परेशानी आपको घेर सकती है, कैरियर को लेकर अच्छा समय है नौकरी में पदोन्नति या बदलाव की सम्भावना है।
7.तुला-
इस राशी वालो को शुभ फल देने वाले परिणाम देखने को मिलेंगे। लेकिन थोड़ी परेशानी हो सकती है जैसे माता का स्वास्थ्य, भाई-बहनों में लड़ाई, वाहनों से हानि। वही नौकरी करने वालो के लिए ये समय शुभ फल देगा।
8.वृश्चिक-
इस गोचर के आपको शुभ और अशुभ दोनों तरीके के परिणाम देखने को मिलेंगे। मानसिक तनाव रहेगा खासकर मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगो को परेशानी देखने को मिलेगी। इस दौरान आप मदिरापान का सेवन ज्यादा करने लगेंगे इसलिए स्वास्थ्य पर इसका विपरीत असर पड़ेगा।
9.धनु-
पारिवारिक जीवन में परेशानी आएगी और स्थिति ख़राब भी हो सकती है इसलिए नियत्रण रखे। लेकिन आर्थिक स्थिति सुधरने के अवसर जरुर मिलेंगे, विवाह में देरी हो सकती है वही नौकरी में अच्छे अवसर मिलेंगे।
10.मकर-
मकर राशी वालो की सफलता की रफ़्तार धीमी हो सकती है। ज्यादा खर्चा होने की वजह से तनाव संभव है। आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलेगी शत्रुओं के आसपास होने का आभास सताएगा, सेहत भी ख़राब हो सकती है इसलिए सावधानी रखे।
11.कुंभ-
सकारात्मक सोच लेकर आगे बढेंगे तो उसके परिणाम भी सकारात्मक होंगे। आपके लिए थोड़ा मेहनत करने वाला समय है। तनाव से दूर रहने की सलाह दी जाती है, धेर्य से काम लेंगे तो अच्छा होगा।
12.मीन-
मीन राशी वालों के लिए इस समय ऐशो-आराम करने का समय है। ओवर-कॉन्फिडेंस की वजह से परेशानी हो सकती है। समझदारी से काम लेने का समय है, लंबी यात्रा पर जा सकते है सेहत के लिहाज से समय ठीक नहीं है।
शनि धनु राशी में – ऐसा पूरे 30 साल बाद हो रहा है जब शनि धनु राशी में गोचर करेगा, इस राशी में शनि ढाई वर्षों तक रहेगा। ये गोचर दिनांक 26 जनवरी को शाम 7 बजकर 33 मिनट पर होगा। इस गोचर से सभी राशियों को अलग-अलग परिणाम देखने को मिल सकता है।