ENG | HINDI

शक्तिपीठ(भाग -1): देवी के वो चमत्कारिक मंदिर जहाँ गिरे थे सती के कटे अंग

lord-shiva-shakti
 श्री पर्वत शक्तिपीठ
ShreeParvat
इस शक्तिपीठ को लेकर विवाद है कुछ विद्वानों का मानना है कि इस पीठ का मूल स्थल लद्दाख है, जबकि कुछ का मानना है कि यह असम के सिलहट में है कहते है कि यहाँ माता की कनपटी गिरी थी. यहां की शक्ति श्री सुन्दरी एवं भैरव सुन्दरानन्द हैं.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12