भैरव पर्वत शक्तिपीठ
इस शक्तिपीठ के स्थान को लेकर भी अलग अलग जानकारों में मतभेद है . कुछ विद्वान् गुजरात के गिरिनार के निकट भैरव पर्वत को तो कुछ मध्य प्रदेश के उज्जैन के निकट कक्षिप्रा नदी तट पर वास्तविक शक्तिपीठ मानते हैं. यहाँ माता का उफध्र्व ओष्ठ अर्थात ऊपरी होठ गिरा था. यहां की शक्ति अवन्ती तथा भैरव लंबकर्ण हैं.
ये थे देवी के पहले दस शक्तिपीठ और उनकी कहानी आने वाले भागों में हम जानेंगे शेष शक्तिपीठों का महात्म्य और उनके स्थान.