ज्वालामुखी शक्तिपीठ
हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा में स्थित यह शक्तिपीठ सबसे प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है. इस शक्तिपीठ में देवी की प्रतिमा की पूजा ना होकर अखंड ज्योति की पूजा होती है. ये वो स्थान है जहाँ सती की जिह्वा गिरी थी. यहां की शक्ति सिद्धिदा व भैरव उन्मत्त हैं.