जिस प्रकार शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है वैसे ही देवी के शक्ति पीठों का भी है.
अलग अलग धर्म ग्रंथों के अनुसार देवी के शक्तिपीठों की संख्या अलग अलग बताई गयी है. कहीं १०८ शक्तिपीठ कहे गए है तो कहीं 72. देवी पुराण के अनुसार देवी के शक्तिपीठों की संख्या 51 है.
आइये इस श्रृंखला में जानते है शक्तिपीठों की कहानी और देश विदेश में कहाँ कहाँ स्थित है ये शक्तिपीठ.
शक्तिपीठों के निर्माण की कहानी…