मिथिला शक्तिपीठ
ये शक्तिपीठ अज्ञात मना जाता है. इसके स्थान को लेकर विभिन्न विद्वानों के अलग अलग मत है. मुख्य रूप से तीन स्थानों पर मिथिला शक्तिपीठ को माना जाता है.
ये तीन स्थान नेपाल के जनकपुर, बिहार के समस्तीपुर और सहरसा.
कहा जाता है कि यहाँ माता का वाम स्कंध् गिरा था. यहां की शक्ति उमा या महादेवी तथा भैरव महोदर हैं.