शाही महाराजा ट्रेन – आपने ट्रेन का सफर तो कई बार किया होगा, मगर इस लग्ज़री ट्रेन का सफर शायद ही कभी किया हो।
ट्रेन के साथ लग्ज़री शब्द सुनकर शायद आपको हैरानी हुई होगी, क्योंकि भारतीय ट्रेनों की हालत खस्ता ही रहती है, मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यहां एक ऐसी ट्रेन भी है जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।
हम जिस ट्रेन की बात कर रहे हैं वो है शाही महाराजा ट्रेन। इसका किराया कम से कम 1 लाख पचास हजार और सबसे महंगा टिकट तकरीबन 15 लाख रुपए का है.
चलिए आपको बताते हैं ये शाही महाराजा ट्रेन अंदर से कैसी दिखती है।
- यह ट्रेन टूरिस्ट ट्रेन है और यात्रियों को आगरा, रणथम्भोर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और उदयपुर जैसी शानदार टूरिस्ट प्लेसेस पर घुमाती है. इस ट्रेन में 23 डिब्बे हैं और 88 यात्री सफर कर सकते हैं. यह ट्रेन एक तरह से पूरा चलता-फिरता राजमहल है.
- ट्रेन के जरिये आगरा से लेकर उदयपुर घूमने के लिए यात्री पूर 7 दिन इस ट्रेन में रहते हैं. यानी कि कुल आठ दिन व सात रात यात्रियों को इस शाही ट्रेन में रहते हैं.
- यह ट्रेन पटरियों पर चलता-फिरता फाइव स्टार होटल है. जहां यात्रियों को अपनी मनपसंद का इंडियन व कॉन्टिनेंटल खाना भी मिलता है. इतना ही नहीं खाना आपको सोने और चांदी के बर्तनों में परोसा जाता है.
- खाने के लिए ट्रेन का एक पूरे कोच को रेस्टोरेंट की तरह डिज़ाइन किया गया है. आपको बता दें कि ट्रेन में जिन बरतनों में खाना परोसा जाता है उन पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी होती है. इसके अलावा चम्मच और कांटे भी सोने की परत चढ़े हुए होते हैं यानी आपको पूरा राजशाही वाला फील आएगा.
- खाने के अलावा आपको इस चलते-फिरते राजमहल में दुनिया की हर महंगी से महंगी ब्रांड की शराब मिल जाएगी.
- इसके अलावा इस ट्रेन में रीडिंग रूम, खेलने के लिए एक अलग से डिब्बा और शतरंज से लेकर कैरम तक कई हैं. इसे सफारी बार नाम के डिब्बे के नाम से जाना जाता है.
- इसमें ड्राइंग रूम और अलग से कैफेटेरिया भी है. जहां आप वक्त बिता सकते हैं कॉफी का मज़ा लेते हुए.
- ट्रेन में किचन भी हैं जहां एक्सपर्ट शेफ खाना बनाते हैं. ये हर तरह का खाना आपके ऑर्डर पर बनाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
- महाराजा एक्सप्रेस दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक है. इस ट्रेन को साल 2015 और 2016 में सेवन स्टॉर लग्जरी अवार्ड भी मिल चुका है. साथ ही इस ट्रेन में एक प्रेसिडेंशियल सुइट है. ये सुइट रेल के पूरे एक डिब्बे में बनाया गया है.
- ट्रेन में एक मास्टर बेडरुम है. रात को सोते समय जब डिब्बे में लाइट बंद कर दी जाती है तो डिब्बे की छत पर लगे आर्टिफिशयल सितारे हल्की रोशनी देते हैं. ये ट्रेन भारत का ताज है.
शाही महाराजा ट्रेन – यकीनन इस ट्रेन में आप शाही सफर का लुत्फ उठा सकते हैं, बस आपकी जेब और बैंक बैलेंस अच्छी खासी होनी चाहिए.