Categories: क्रिकेट

क्रिकेट के बैड बॉयज – सेक्‍स स्‍कैंडल्‍स में फंसे !

ये क्‍या शीर्षक है?

आप भी अपना सिर खुजाते हुए यहीं सोच रहे हैं न, और शायद दूसरे ही पल सोच रहे होंगे कि आपको गलत खेल के बारे में बताया जा रहा है।

मगर एक सेकंड, अगर आप सोच रहे है कि सिर्फ फुटबॉलर ही सेक्‍स स्‍कैंडल्‍स में शामिल हैं, तो फिर यहां जरूर देखिए। इन खिलाडि़यों की यह सूची आपको जरूर चौंका देगी।

सूची को छोडि़ए दो मर्तबा ऐसी घटना भी हुई कि पूरी टीम ही सेक्‍स स्‍कैंडल में दोषी पाई गई।

पता है न वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका अफसरों के बारे में। श्रीलंकाई अफसरों पर आरोप लगे थे कि टीम में जगह देने के लिए लड़कियों को सेक्‍स के लिए बाध्‍य किया जाता था। वहीं वेस्‍टइंडीज टीम जहां रूकी थी वहां होटल के कमरों से लड़कियों की आवाजें आती थी।

भले ही क्रिकेट जैंटलमैन का गेम है, लेकिन हर सिक्‍के के दो पहलू होते हैं।

आज हम आपको उन खिलाडि़यों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेक्‍स स्‍कैंडल में धराए और क्रिकेट के बैड बॉयज बन गए!

शेन वॉर्न-

22 यार्ड की पिच पर स्पिन के जादूगर हैं शेन वॉर्न। मगर मैदान के बाहर स्‍कैंडल्‍स के मामले में वो बादशाह हैं। वह प्‍ले बॉय के नाम से मशहूर हैं। इस खिलाड़ी ने 2011 में आईपीएल के दौरान स्‍टेडियम में अपनी तत्‍कालीन गर्लफ्रेंड सुपरमॉडल एलिजाबेथ हर्ले को किस करने से लेकर एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर तक सब किया है। 2006 मई में वॉर्न को एक 25 वर्षीय मॉडल के साथ काउंटी मैच में देखा गया।

कोराली इकोल्‍ट्ज नाम इस लड़की ने बताया कि वो (शेन) बहुत फिट हैं। उसने हमारा दिमाग हिलाकर रख दिया। हमें खुशी देने से ज्‍यादा मैं उसे अंक दूंगी। तब वॉर्न की पत्‍नी सिमोन ने तलाक की पेशकश की थी। 2000 में वॉर्न और नर्स डोना राइट का मामला उछला। इसके बाद वॉर्न ने उप-कप्‍तानी का पद गंवाया। 2003 में एंजेला गालाघेन ने कहा कि वॉर्न उन्‍हें भद्दे संदेश भेजते हैं।

केविन पीटरसन-

इंग्‍लैंड के धुआंदार बल्‍लेबाज का विवादों से भली-भांती नाता रहा है। 2005 में केपी ने मैदान के अंदर एशेज में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बंटोरी और मैदान के बाहर सेक्‍स स्‍कैंडल के कारण। केपी का दक्षिण अफ्रीका की सुंदरी वेनेसा निमो से ब्रेक-अप हो गया। इसके बाद वेनेसा ने केविन की सारी पोल खोल दी। वेनेसा ने ब्रिटीश मीडिया को बताया कि एक महीने के रिश्‍ते में केविन सेक्‍स के लिए बेताब था और मुझे पूरे दिन परेशान किया करता था। वह अपने प्रदर्शन से मुझे खुश नहीं कर पाया।

हर्शेल गिब्‍स-

क्रिकेट के बैड बॉय के नाम से इन्‍हें बड़ी पहचान मिली। अपनी ऑटोबायोग्राफी : टू द पाइंट में उन्‍होंने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया जब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का खराब पक्ष बताया। गिब्‍स ने लिखा- दो बिस्‍तर, दो क्रिकेटर और तीन महिलाएं। उनमें से एक इतनी खूबसूरत नहीं लेकिन हां बिस्‍तर पर लेटी रही। सब लोगों ने खूब मजे किए। अन्‍य दो लड़कियों ने हालांकि बहुत मजे करवाए। उन्‍होंने साथ ही खुलासा किया- 1997-98 के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर एक अभ्‍यास मैच के दौरान कुछ लड़कों को एक लड़की पसंद आ गई और उन्‍होंने उसे शाम को साथ समय बिताने के लिए राजी किया। सबने ड्रिंकिंग किया और लड़की ने बताया कि वो स्‍ट्रीपर है।

शाहिद अफरीदी-

बूम-बूम अफरीदी का विवादों से गहरा नाता रहा है जैसे बॉल टेंपरिंग, पिच टेंपरिंग और सेक्‍स स्‍कैंडल। 2000 में सिंगापुर के लिए उड़ान भरने से पहले 20 वर्षीय अफरीदी को अन्‍य साथियों के साथ कराची के एक होटल में युवा लड़कियों का मनोरंजन करते पाया गया। खिलाडि़यों ने दावा किया कि लड़किया उनकी प्रशंसक थी और ऑटोग्राफ लेने आई थी। मगर तीनों खिलाडि़यों को केन्‍या में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रतिबंधित किया गया और जुर्माना ठोका गया।

अफरीदी ने 2000 में कहा- मैं संतुष्‍ट हूं, मैंने कोई गलती नहीं की, लेकिन मैं अपनी गलती स्‍वीकारता हूं। इससे मेरे करियर पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा। उन्‍होंने जोर देकर कहा- मैं समझता हूं कि बोर्ड ने ऐसा कदम हमारे करियर के बारे में ज्‍यादा चिंता रखने के इरादे से उठाया।

ल्‍यूक एंथोनी पोमर्सबाच-

ऑस्‍ट्रेलिया के इस खिलाड़ी की बदनाम आईपीएल में हुई। 2012 में रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) की तरफ से खेलते हुए ल्‍यूक पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप लगे। उन पर अमेरिकी राष्‍ट्र की जोहल हामिद के साथ पांच सितारा होटल में बदसलूकी करने का आरोप लगा। इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। उसी समय आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें निलंबित भी कर दिया।

महिला ने दावा किया कि ल्‍यूक ने अपनी मंगेतर और कुछ दोस्‍तों के साथ उन्‍हें ड्रिंक्‍स के लिए न्‍योता दिया। बाद में वह उनका पीछा करते हुए बदसलूकी करने लगे। जब ल्‍यूकी की मंगेतर आई तो ल्‍यूक ने उन्‍हें पीट दिया। हालांकि बाद में महिला ने केस वापस ले लिया क्‍योंकि दोनों पार्टियों के बीच मामला रुपयों की लेन-देन के साथ खत्‍म हो गया।

असद रउफ-

अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ क्रिकेटर ही मैदान के बाहर सेक्‍स स्‍कैंडल्‍स में धराए तो यह घटना आपको हिलाकर रख देगी। 2012 में आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर असद पर 21 वर्षीय भारतीय मॉडल लीना कपूर के साथ अफेयर था। शादीशुदा आदमी और दो बच्‍चों का पिता पर मॉडल ने यौन उत्‍पीड़न और शोषण के गंभीर आरोप लगाए।

लीना ने कहा कि असद ने उनसे शादी का वादा किया था। रउफ ने मुझे कहा कि उनके धर्म में एक से ज्‍यादा शादियां करने की इजाजत है और वो मुझसे भी शादी करेंगे। असद हमेशा कहते रहे कि उनके परिवार को दूसरी शादी से कोई दिक्‍कत नहीं है। हालांकि रउफ ने कहा कि कई प्रशंसकों के साथ वो फोटो खिंचवाते हैं। इस लड़की ने प्रचार के लिए उनपर आरोप लगाए हैं। बाद में लड़की ने केस वापस ले लिया।

इयोन मोर्गन-

इंग्‍लैंड की कप्‍तानी संभालने के बाद ही मोर्गन विवादों से घिर गए। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ ट्राइ सीरीज के दौरान मोर्गन से एक आदमी ने 35,000 यूरो की मांग की। इसका कारण उस आदमी ने कहा कि वो सबके सामने उन सेक्‍स के संदेशों का खुलासा करेगा जो मोर्गन ने अपनी पूर्व लवर को किए थे।

ईसीबी से जानकारी मिली कि पांच साल पहले इयोन मोर्गन लॉ स्‍टूडेंट तारा रिगवे के साथ रिलेशनशिप में थे। तारा के बॉयफ्रेंड निक एमरी ने मोर्गन को ब्‍लैकमेल किया था। ईसीबी ने बताया कि स्‍कॉटलैंड यार्ड ने 24 घंटे के अंदर निक को होबार्ट, ऑस्‍ट्रेलिया में पकड़ लिया। हालांकि निक ने मोर्गन से माफी मांगी और यह मामला सुलझ गया।

राधे मां पर सेक्‍स रैकेट चलाने का आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं एक्‍ट्रेस एवं मॉडल अर्शी खान ने क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के साथ रिलेशनशिप को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है।

वो भी ट्विटर जैसे सार्वजनिक मंच से।

दरअसल, अर्शी खान ने खुलकर स्‍वीकार किया है कि उनके शाहिद आफरीदी के साथ शारीरिक संबंध हैं।

इसके बाद हमने आपके सामने क्रिकेट के बैड बॉयज का चिट्ठा खोलकर रखने की ठानी।

Abhishek Nigam

Share
Published by
Abhishek Nigam

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago