कैंपस

मेडिकल काॅलेज में सीनियर लडकियों ने की जूनियर्स की एडल्ट रैगिंग !

एडल्ट रैगिंग – स्कूल पास आउट के बाद हर स्टूडेंट अपने काॅलेज को लेकर एक्साइटेड होता है।

ऊपर से आजकल के टाइम में जहां अच्छे काॅलेज में और मनपसंद कोर्स में एडमिशन मिलना बहुत मुश्किल होता है।

एडिमशन मिलने के बाद काॅलेज शुरु से  कई दिन पहले से नींद आना भी बंद हो जाती है। इस ख्याल में की काॅलेज की जिंदगी कैसी होगी। नए कपङे खरीदने  लगते हैं और न जाने क्या क्या । कितने ख्वाबो और उम्मीदों के साथ कोई स्टूडेंट काॅलेज जाता है। लेकिन अगर काॅलेज में अगर इनके सपनों को रौधं दे तो ।

कॉलेजों  में रैगिंग एक बङी समस्या है जिसके लिए कई काॅलेजस में कई रुल और संस्थाए बनाई गई है। लेकिन इसके बावजूद भी काॅलेजस में रैगिंग के मामले देखने को मिलते हैं। ये रैगिंग के मामले तब ओर भयानक हो जाते हैं जब इनका असर स्टूडेंट्स के  दिमाख और शरीर पर होने लगता है। जिस वजह से कई स्टूडेंट्स सुसाइड भी कर लेते हैं।

ऐसा ही एक मामला दरभंगा मेडिकल कॉलेज में देखने को मिला।

जहाँ हाॅस्टल की सीनियर छात्राओं  ने जूनियर छात्राओं  के साथ एडल्ट रैगिंग की ।जिसे  छात्राओं का हाॅस्टल में रहना मुश्किल हो गया । दरभंगा मेडिकल कॉलेज का ये मामला हाल ही में सामने आया । जब जूनियर छात्राओं ने एडल्ट रैगिंग से परेशान होकर काॅलेज के प्रिसिंपल से शिकायत की। शिकायत के बाद दिल्ली से एक टीम को जांच के लिए भेजा गया । जांच में पता चला कि सीनियर छात्राएं रात में जूनियर छात्राओं के साथ मारपीट करती थी । गंदी – गंदी गालियाँ देती थी। सीनियर छात्राएं रैगिंग के नाम पर जूनियर छात्राओं से अपने काम करवाती थी । और बेवजह मारपीट करती थी। जिस वजह से जूनियर छात्राएं रात -रात भर रैगिंग का शिकार होती थी । जिसे उनके दिमाग पर भी बुरा असर पङ रहा था। रैगिंग से परेशान होकर सभी जूनियर छात्राओं ने मिलकर इसकी शिकायत मैनजमेंट को की । रैंगिग में शामिल 54 सीनियर छात्राओं को वाॅरनिंग देते हुए  जल्द से जल्द पचास- पचास हजार रुपये भरने को कहा गया है।

कालेज मैनेजमेंट  का कहना है कि रैंगिग का ऐसा मामला पहली बार सामने आया  है। मैनेजमेंट का कहना है कि वो  हमेशा से स्टूडेंट्स से ऐसी  कोई भी परेशानी होने पर तुरंत शिकायत करने को कहती है।

Preeti Rajput

Share
Published by
Preeti Rajput

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago