5. आशीष नेहरा
37 साल के नेहरा को शायद इस साल भी एक मौका दिया जाएगा. धोनी की कप्तानी में तो नेहरा को मौका मिलना निश्चित है. वैसे जब सीनियर गेंदबाजों की बात आती है तो टीम इंडिया के पास अभी कोई सीनियर गेंदबाज नजर नहीं आता है. उमेश यादव बोल तो तेज फेंकते हैं लेकिन निरंतर विकेट दिलाने की काबिलियत उनमें नहीं है. मोहम्मद शमी जरुर अच्छे बॉलर हैं किन्तु यहाँ इंजरी बड़ी समस्या होती है. इसलिए आशीष नेहरा के ऊपर फिर से दाव लगाया जा सकता है.
इस तरह से साल 2017 के अंदर यह 5 सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. वैसे इन खिलाड़ी के आने से टीम इंडिया की ताकत और भी अधिक बढ़ जाएगी.