ENG | HINDI

साल 2017 में यह सीनियर खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया में वापसी

सीनियर खिलाड़ी

2. सुरेश रैना

वहीं दूसरी तरफ इंडिया के बेस्ट फ़िनीशर बोले जाने वाले रैना को भी आप इस साल टीम में खेलते हुए जरुर देखने वाले हैं. असल में अनिल कुंबले इस समय वनडे की टीम बनाने में लगे हैं और यहाँ रैना का नाम वह अपनी लिस्ट में लिख चुके हैं. वैसे धोनी के साथ रैना की अब अनबन भी सामने आने लगी है. कभी रैना, कप्तान धोनी के खास खिलाड़ी होते थे. रैना के ना होने से टीम तो निश्चित रूप से कमजोर हुई है.

सीनियर खिलाड़ी

1 2 3 4 5