क्या है सपनों के रहस्य? इन सपनों में कितना सच और कितना झूठ?

आओ कि कोई ख़्वाब बुनें कल के वास्ते
वरना ये रात आज के संगीन दौर की

डस लेगी जान-ओ-दिल को कुछ ऐसे की जान-ओ-दिल
ता-उम्र फिर न कोई हंसी ख़्वाब बुन सकें

गोया हम से भागती रही ये तेज़-गां उम्र
ख़्वाबों के आसरे पे काटी है तमाम उम्र

-साहिर लुधयानवी

ख़्वाब और सपने भले ही झूठे हो या सच कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जीने के लिए उम्मीद की तरह सपनें भी जरुरी हैं साहिर लुधयानवी की ये शायरी सपनों की अहमियत को बखूबी बयां करती हैं.

क्यों आते है सपने- सपनों के रहस्य क्या है?

आधुनिक विज्ञान में पाश्चात्य विचारक सिगमंड फ्रायड  के अनुसार स्वप्न मानव की दबी हुई इच्छाओं का को व्यक्त करते है, जिनको हमने अपनी जागी आंखो से कभी-कभी विचार किया होता है. स्वप्न हमारी वो इच्छाएं हैं जो किसी भी प्रकार के भय से जाग्रत्‌ अवस्था में पूर्ण नहीं हो पाती हैं और सपनों में साकार होकर हमें मानसिक संतुष्टि व तृप्ति देती है.

कुछ मशहूर व्यकितयों के सपने जो सच हुए-

1. शिवाजी का स्वप्न

छत्रपति शिवाजी की इष्ट देवी तुलजा भवानी थीं. स्थानीय लोग मानते हैं कि वो खुद शिवाजी के सपने में आई और उन्होंने बीजापुर के सेनापति अफजल से युद्ध करने का आदेश दिया.

2.  तुलसीदास का स्वप्न

जनश्रुतियों के अनुसार, स्वयं शिव और पार्वती तुलसीदास के सपने में आए. उन दोनों ने उन्हें रामचरितमानस लिखने की प्रेरणा दी.

सपने हुंसाथिमोपर, जो हर गौरी पसाउ।
तेफुट होइजो कहहीं, सब भाषा मनितिप्रभाउ।

 3.  नताल्या बेख्तेरेवा

ये एक रुसी मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक और सम्मोहन कला में माहिर थी.इन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ सपने देखे जो सच हुए. 

1.  उन्हें अपने पहले सपने में  संकेत मिल गया था कि उनके माता- पिता के साथ कुछ गलत होने वाला है. उनके माता पिता को गिरफ़्तार कर लिया गया इस तरह उनका बचपन अनाथालय में ही बीता.

2.  दूसरा सपना उन्होंने अपनी मां मौत के बारे में देख जो कि सच हुआ.

3.  एक सपना उन्होंने अपने दूसरे पति के पुत्र के बारे में देखा कि जो कि पेशे से चिकित्सक था और एक बच्चे का पिता था स्वभाव से  वो बहुत अच्छा था लेकिन नशे का आदी हो चुका था. हमेशा वो आत्महत्या की बात ही कहा करता था. उसकी आत्महत्या का सपना उन्होंने देखा जो कि सच साबित हुई.

सपनो से जुड़े रोचक तथ्य

1.  अरस्तू ने अपनी पुस्तक ‘पशुओं के इतिहास’ में लिखा है कि केवल मनुष्य ही नहीं, अपितु भेड़, बकरियाँ, गाय, कुत्ते, घोड़े इत्यादि पशु भी स्वप्न देखते हैं.

2.  जो लोग अपने जन्म के बाद अपने आंखों की रोशनी खो देते हैं यानि जिन्होंने दुनिया देखी है. वो भी सपने देख सकते है.

3.  कहा जाता हैं कि एक इंसान अपने देखे गए 90 फीसदी सपने भूल जाता है.

4.  एक ही रात में 6 से 7 सपने देखे जा सकते हैं.

5.  सपने हमेशा रंगीन ही हो ऐसा जरुरी नहीं वो ब्लैक एंड व्हाईट भी होते है.

6.  अच्छे सपनों के बजाए बुरे सपने जल्दी आते हैं.

7.  सबसे कॉमन सपनों में दिल दहला देने वाला सपना होता ऐसे सपने जिसमें किसी का पार्टनर किसी को धोखा दे रहा सोचकर किसी को भी पसीना आ जाएगा.

8.  आदमी अपने सपनों में औरतों को ज्यादा देखते हैं.जबकि महिलाओं को आदमी या औरत दोनों ही दिखाई देते है.

9.  जब आप खरार्टे ले रहे हो तब सपनों का आना संभव नहीं हैं.

10.  3 साल की उम्र के बाद छोटे बच्चा भी सपना देखना शुरु कर देता हैं.

11.  ड्रग्स की वजह से सपने ज्यादा आते हैं, और अचानक से शराब और ड्रग्स छोड़ने पर भी डरावने सपने आते हैं.

वैसे वैज्ञानिकों इस बात से सहमत नहीं है कि रात में देखे गए सपनें की सत्यता का कोई आधार नहीं हैं.

जो बाते हम दिन भर सोचते है वो हमारे सबकॉन्शियस माइंड यानि अवचेतन मन में बैठ जाती है वहीं सपनों के रुप में रात में हमें दिखाई देते है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago