ENG | HINDI

क्या है सपनों के रहस्य? इन सपनों में कितना सच और कितना झूठ?

dreams-in-sleep

 3.  नताल्या बेख्तेरेवा

ये एक रुसी मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक और सम्मोहन कला में माहिर थी.इन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ सपने देखे जो सच हुए. 

1.  उन्हें अपने पहले सपने में  संकेत मिल गया था कि उनके माता- पिता के साथ कुछ गलत होने वाला है. उनके माता पिता को गिरफ़्तार कर लिया गया इस तरह उनका बचपन अनाथालय में ही बीता.

2.  दूसरा सपना उन्होंने अपनी मां मौत के बारे में देख जो कि सच हुआ.

3.  एक सपना उन्होंने अपने दूसरे पति के पुत्र के बारे में देखा कि जो कि पेशे से चिकित्सक था और एक बच्चे का पिता था स्वभाव से  वो बहुत अच्छा था लेकिन नशे का आदी हो चुका था. हमेशा वो आत्महत्या की बात ही कहा करता था. उसकी आत्महत्या का सपना उन्होंने देखा जो कि सच साबित हुई.

nathaliabekhtereva

1 2 3 4 5 6 7 8 9