ENG | HINDI

इस्लाम में हिज़ाब से लेकर दाढ़ी तक हर बात का है वैज्ञानिक और तार्किक कारण…

namaz

हिजाब या टोपी

Hizab

हिजाब, टोपी और बुर्का ये सब आम पहचान बना दी है हमने इस्लाम की. लेकिन ये सच नहीं है. हिजाब और बुर्के का भी वही कारण है जो दाढ़ी का है. रेतीले तूफानों और धूल मिट्टी से शरीर को बचाने के लिए पूरे शरीर को कपडे से ढका जाता है.

मर्द लम्बे चोगे जैसे कपडे पहना करते थे और औरतें बुर्का. धीरे धीरे इस मौसम से बचने के तरीके को इस्लाम से जोड़ दिया गया. अगर कोई और धर्म मानने वाला भी अरब देशों में जाए तो उसे अपने सर और शरीर को धूल मिट्टी से बचाने के लिए लम्बे लबादे जैसे कपडे पहनने होंगे.

1 2 3 4