स्कूल बस पिली एयरप्लेन सफ़ेद – बचपन में जब भी कभी स्कूल बस में बैठती थी तो एक सवाल ज़रूर दिमाग में कौंधता था कि आखिर ये स्कूल बसें पीली क्यूं होती हैं?
पहले मुझे लगता था कि मेरी ही स्कूल बस पीली है लेकिन धीरे-धीरे जब सड़क पर दौड़ती बाकी स्कूल बसों पर नज़र डाली तो पाया कि सभी स्कूल बसें पीली ही होती है फिर तो मेरे दिमाग के घोड़े दौड़ना और तेज़ हुए।
अभी ये सवाल का जवाब मेरा दिमाग ढूंढ ही रहा था कि एक और सवाल ने दिमाग के गेट पर नॉक-नॉक कर दिया। सवाल कुछ मिलता-जुलता तो था लेकिन था अलग। और वो सवाल ये था कि आखिर एयरप्लेन सफेद क्यूं होते हैं।
आसमान में उड़ते सफेद एयरप्लेन्स देखने में तो अच्छे लगते हैं लेकिन ये हमेशा सफेद रंग के ही क्यूं होते हैं, ये एक और ऐसा सवाल था जिसका जवाब मै ढूंढ रही थी।
खैर, आप चिंता मत कीजिए क्योकि मै आपके लिए सवाल नहीं, बल्कि सवाल का जवाब लायी हूं।
जी हां, आज मै आपको बताने जा रही हूं कि आखिर इन बातों की वजह क्या है?
चलिए सबसे पहले बात करते हैं स्कूल बस की, स्कूल बस का रंग हमेशा ही पीला होता है।
स्कूल बस पिली एयरप्लेन सफ़ेद –
इसके पीछे की वजह है कि बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है और अन्य किसी भी रंग की तुलना में ये आंखों को जल्दी दिखाई देता है। 1930 में अमेरिका में सबसे पहले इस बात की पुष्टि हुई।
चलिए अब बात करते हैं एयरप्लेन के सफेद होने की, तो मै आपको बता दूं कि इसके पीछे एक नहीं, बल्कि कईं वजहे हैं।
पहली तो ये कि किसी भी प्लेन को उड़ने से पहले कईं तरह से जांचा जाता है कि विमान में किसी भी प्रकार का कोई डेंट ना हो और व्हाइट रंग की बॉडी में डेंट जल्दी दिखाई देते हैं।
दूसरी बात ये है कि सफेद रंग बाकी किसी और रंग की तुलना में लाइट को ज्यादा रिफलेक्ट करता है। इससे प्लेन के अंदर का तापमान मेंटेन रहता है।
इसकी एक वजह ये भी है कि प्लेन जब सफेद रंग के होते हैं तो हल्के होते हैं लेकिन रंगे हुए प्लेन अपेक्षाकृत भारी होते हैं।
अब आपको एक बात और बता देती हूं जो प्लेन का रंग सफेद होने की वजह है और वो ये कि प्लेन क्रैश की स्थिति में अगर प्लेन के टुकड़े सफेद रंग के हो तो इन्हे ढूंढना ज्यादा आसान होता है।
साथ ही एक और फैक्ट ये भी है कि प्लेन को पेंट करने में काफी खर्चा आता है और इसे सूखने में भी काफी वक्त लगता है। ऐसे में प्लेन को पेंट करने का मतलब उसे कईं दिनों तक बिना उड़ान के रखना है, ऐसे में ये बहुत ही घाटे का सौदा साबित होता है।
इन वजहों से स्कूल बस पिली एयरप्लेन सफ़ेद होती है – तो अब समझे कि आखिर स्कूल बस पिली एयरप्लेन सफ़ेद क्यों होता है। अगर आप समझ गए तो दूसरों को भी समझाइए और ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ते जाइए।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…