इंका सभ्यता की लड़की
करीब 500 वर्ष पहले एक 15 वर्ष की इंका लड़की को बर्फ के पहाड़ों में देवता को भेंट चढ़ा दिया गया था. भेंट का मतलब उस बर्फीले मौसम में उसे मरने को छोड़ दिया गया था.1999 में जब पुरातत्वेत्ताओं को इस लड़की और साथ में उसी उम्र की दो और लड़कियों की लाशें मिली तो ऐसा लगा कि किसी ने ताजा ताजा मार कर छुपा दिया है. जांच करने पर आश्चर्य की सीमा ही नहीं रही जब ये पता चला की ये लाश 500 वर्ष से भी ज्यादा पुरानी है. बर्फ कम तापमान और कम ऑक्सीजन की वजह से शरीर नष्ट नहीं हुआ. आज भी बैठी मुद्रा में राखी इस लाश को देख कर लगता है कि जैसे कोई लड़की बैठे बैठे सो गयी है.
देखा आपने कितनी रहस्यमयी है ये दुनिया. हजारों साल से प्रकृति ने कुछ शरीरों को वक्त की मार से बचा रखा है. वहीँ कुछ ऐसी भी लाशें है जिन्हें इंसान ने बचाया है. कुछ भी हो एक जिंदा मुर्दों को देखकर एक बार तो पूरे शरीर में डर की लहर दौड़ ही जाती है.