रोज़ालिया लोम्बारडो
रोज़ालिया अपने पिता को बहुत प्यारी थी. लेकिन निमोनिया की वजह से मात्र दो साल की उम्र में ही प्यारी रोज़ालिया की मौत हो गयी. अपनी परी सी बेटी की मृत्यु से उनके पिता टूट गए. अपनी बेटी को हमेशा के लिए जिंदा रखने के लिए उन्होंने इटली के प्रसिद्ध ममीकार की सेवा ली.
आज करीब सौ साल बाद भी मासूम रोज़ालिया का शरीर ठीक वैसा ही है जैसा उसके जिंदा होने पर था. उसकी मासूमियत देखकर लगता है कि ना जाने कब फिर से रोज़ालिया अपनी गहरी नींद से उठ जाये. x-ray करने पर पता चला कि रोज़ालिया के शरीर के अंग सही सलामत है बस समय के साथ साथ उसके आंतरिक अंग जैसे दिमाग कुछ सिकुड़ गए है.