लाश, मुर्दा ये सब शब्द सुनते ही शरीर में सनसनी दौड़ जाती है.
हमारा कोई कितना भी प्रिय हो जब वो मरता है तो ज़ल्द से ज़ल्द उसकी अंतिम क्रिया करने की कोशिश करते है. क्योंकि हम जानते है कि मरने के बाद इंसान का शरीर बहुत ज़ल्द सड़ने लगता है. लेकिन अगर ये कहा जाए कि कुछ लाशें ऐसी है जो आज सैकड़ों और हजारों साल पुरानी होने के बाद भी आज वैसी ही है जैसी जिंदा थी.
कुछ लाशों को विभिन्न रासायनिक क्रियाओं द्वारा वैसा रखा गया है तो कुछ लाशें ऐसी भी है जिनके बारे में ये समझ नहीं आता कि वो कैसे अब तक सही सलामत है.
क्या कुदरत की ताकत ने उन्हें बचाया या फिर कोई और राज़ छुपा है इन रहस्यमयी जिंदा लाशों के बारे में.