क्या है पूरा मामला
खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 189 मीटर से बढ़ाकर 191 मीटर कर दिया है, इसके चलते कई खेत पानी में डूब चुके हैं तो कई खेतों की ओर पानी बढ़ रहा है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ किसान और नर्मदा बचाओ आंदोलन के सदस्य 11 अप्रैल से घोगलगांव में जल सत्याग्रह कर रहे हैं.
ये लोग पानी में खड़े हुए हैं. इनका बोलना है कि सरकार हमें हमारा हक़ नहीं दे रही है. इस बांध की वजह से हमसे सब कुछ चला गया है, हमें सरकार जमीन नहीं दे रही है, मुआवजा उचित नहीं मिल रहा है. सरकार हमारी नहीं सुनेगी तो हम अपनी जान दे देंगे.