ENG | HINDI

सतनाम सिंह बने पहले भारतीय खिलाड़ी जो खेलेंगे अमरीका के NBA में!

satnam-singh

सतनाम सिंह पहले भारतीय खिलाड़ी बने जो अमेरिका के NBA बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

इन्हें डलास मेवरिक्स ने अपनी टीम में खेलने के लिए चुना है.

सतनाम सिंह का जन्म 10 दिसम्बर 1995 को पंजाब में हुआ था. सतनाम 19 साल के हैं और इनका कद 7 फुट 2 इंच है.

सन 2010 में वे स्कोलरशिप के सिलसिले में अमरीका चले गए. वहाँ अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते हुए, अमरीका की बड़ी-बड़ी टीमों की नज़र इन पर पड़ी और कई टीमों ने इन्हें अपना हिस्सा बनाने की ठान रखी थी.

अप्रैल, 2015 में सतनाम सिंह की ड्राफ्टिंग की बात चल रही थी और फिर थोड़े दिनों बाद बात पक्की हो गई और इन्हें डलास मेवरिक्स ने अपनी टीम में ड्राफ्ट कर लिया और इसीके साथ वे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए जिसे NBA की किसी टीम ने ड्राफ्ट किया हो.

भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कोच, स्कॉट फ्लेमिंग ने ट्विटर पर सतनाम सिंह को बधाई देते हुआ कहा कि भारत में बास्केटबॉल के लिए एक बुरे समय में सतनाम जैसा खिलाड़ी उम्मीद की एक किरण की तरह है.

सतनाम सिंह का जन्म पंजाब के एक छोटे से गाँव ‘बल्लो के’ में हुआ था. सतनाम की सफलता के पीछे उनके माँ-बाप का बहुत बड़ा हाथ है. सतनाम के पिता बलबीर स्वयं 7 फीट से कुछ ज़्यादा ऊंचे हैं और उनकी माँ 6’9 की हैं.

सतनाम सिंह भारत की राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के लिए 2011 और 2014 के FIBA Asia Championship में खेल चुके हैं.

हम और सारा भारत, सतनाम सिंह को बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि वे भविष्य में अच्छा खेलें और भारत का नाम रोशन करें.