दूरदर्शिता सरदार पटेल की सबसे बड़ी खासियत में से एक थी.
1950 में पटेल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को एक पत्र लिखकर चीन के नापाक इरादों के बारे में चेताया था. लेकिन नेहरु ने सरदार पटेल की बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया. नतीजा हुआ 1962 में भारत पर चीन का हमला और युद्ध में भारत की शर्मनाक हार.
अगर नेहरु, पटेल की बातों को मां लेते तो शायद आज हालात कुछ और ही होते.